क्यूरा हैल्थ केयर की टीम ने रोगियों का किया निःशुल्क उपचार
फेस ग्रुप ने किया फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन
नई दिल्ली। क्यूरा हैल्थ केयर सेंटर द्वारा फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन आराम पार्क इलाके में किया गया। जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक एस-के-बग्गा एडवोकेट ने किया। फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी की देखरेख में आयोजित इस कैम्प में सामान्य रोगों के अलावा हड्डियों, नसों, फेफड़ों, शुगर व हीमोग्लोबिन की जांच निःशुल्क की गई तथा दवाईयां भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर विधायक एस० के० बग्गा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना उत्तम मानव सेवा के दायरे में आती है। उन्होंने कहा इस तरह के स्वास्थ्य कैम्पों में गरीब वर्ग के लोगों को घर के नजदीक काबिल व महंगे डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क उपचार मिल जाता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार भी हैल्थ के क्षेत्र में बेहद कारगार कदम उठा रही है, अब सभी अस्प्तालों में दवाईयां भी सरलता से मिलती हैं। मौहल्ला क्लीनिक में भी काबिल डॉक्टरों द्वारा उपचार दिया जाता है। डॉ० मुश्ताक अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हैल्थ कैंप में विभिन्न जांचों के साथ-साथ समस्त कैंसर रोग, लीवर, पेट, पथरी, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, गठिया, बाय, चमडी रोग व स्त्री रोग से पीड़ित रोगियों की निःशुल्क जांच व दवाईयां भी वितरित की गई। उन्होंने बताया आज के कैंप में 200 से अधिक रोगियों को स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराया गया।
इस हैल्थ कैम्प में डॉ० खालदा हनीफ, डॉ० कमरूल हक, डॉ० अंजली चौधरी, डॉ० इमरान, डॉ० भावना आदि ने अपनी सेवाएं अर्पित की तथा नर्सिंग स्टाफ में तुबा हनीफ, उज़मा अंसारी, मौ0 अरमान, जैनब अंसारी आदि का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर फ़िक्की के सलाहकार हाफ़िज़ सलीम अहमद, गीता कालोनी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय गिलोत्रा, कृष्णा नगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धीरज कंवर, मानव जागरूकता विकास समिति के उपाध्यक्ष मुस्तफा गुड्डू, बाबू खां, शेखर पलटा, मोहम्मद यूसुफ़, इम्तियाज अंसारी आदि भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment