पुलिस पब्लिक डिस्पेंसरी में हुआ मेगा हैल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन
नई दिल्ली। पुलिस पब्लिक डिस्पेंसरी एवं विकास चैरिटेबल सोसायटी द्वारा डिस्पेंसरी के चेयरमैन एवं पूर्व मेयर योगध्यान आहुजा एवं डिस्पेंसरी के वाईस चेयरमैन सुरेन्द्र मित्तल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मेगा हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन जगतपुरी थाना परिसर में किया गया। डिस्पेंसरी के अध्यक्ष निर्मल शाह की देखरेख में आयोजित इस मेगा कैम्प का उद्घाटन थाना जगतपुरी के एस-एच-ओ- सी-एल- मीणा ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर एडिशनल एस-एच-ओ- अमित कुमार सिंह, फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ- मुश्ताक अंसारी, डिस्पेंसरी के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, सचिव सुरेन्द्र नागपाल, डिस्पेंसरी इंचार्ज करन सिंह मेहरा, आरडब्लूए अध्यक्ष रवि शर्मा, संजीव तोमर, दीपक कपूर, राजबाला सिंह, लवली साहनी, अरूण निशा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस हैल्थ कैम्प में आंखों की जांच, जनरल ई-सी-जी-, ब्लड शुगर नेचुरोपैथी, बोनडेंसिटी, बी-पी-, हीमोग्लोबिन, सामान्य रोग एवं दंत रोगों से पीडित 200 से अधिक रोगियों की निःशुल्क जांच की गई। जिसमें शॉर्प आई सेंटर एवं मेट्रो अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं अर्पित की।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष सी-एल- मीणा ने कहा कि इस तरह के चिकित्सा शिविरों से जरूरतमंद व गरीब रोगियों को काफी लाभ पहुँचता है, जो रोगी महंगे व बड़े अस्पतालों में अपना इलाज नही करा पाते इस तरह के कैम्पों में उन्हें घर के नजदीक ही निःशुल्क उपचार मिल जाता है।
योगध्यान आहुजा ने कहा कि 27 वर्ष पूर्व डिस्पेंसरी का जो पौधा निर्मल शाह के नेतृत्व में लगाया गया था, हमें खुशी है कि वह आज फल फूल रहा है और उसकी छाया से गरीब व असहायों को लाभ मिल रहा है। निर्मल शाह ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यूं तो इस डिस्पेंसरी के 27 वर्षीय सफर में बहुत से लोगों का सहयोग मिला लेकिन योगध्यान आहुजा व सुरेन्द्र मित्तल जी के बिना इतना लम्बा सफर तय करना सम्भव नही था। राजीव शर्मा ने बताया कि हमारी इस चैरीटेबल डिस्पेंसरी में प्रतिदिन करीब 150 रोगियों की ओपीडी की जाती है, जिसमें दवाईयां भी दी जाती हैं, बहुत बड़ा खर्च होता है जिसे दानवीर व मैनेजमेंट कमेटी के हम सब लोग मिलकर पूरा करते हैं। कार्यक्रम के अंत में डॉ- मुश्ताक अंसारी ने सभी अतिथियों व चिकित्सकों का धन्यवाद करते हुएक हा कि इस तरह के आयोजनों की संख्या में बढ़ोत्तरी होनी चाहिए।
Comments
Post a Comment