ग्राहकों को शुद्ध उत्पाद उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता : इबाद शाहजी

ग्राहकों को शुद्ध उत्पाद उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता : इबाद शाहजी

मिलावट के दौर में शुद्ध ब्रांड मिलना मुश्किल : अब्दुल रहमान 
                               
                                    शुद्धता के लिए फ़ेस ग्रुप ने शाहजी का किया विशेष सम्मान



नई दिल्ली । आजकल जब हम मानव स्वास्थ्य विकारों के बारे में बात करते हैं, तो बात खराब जीवन शैली के माध्यम से मिलावट खाद्य पदार्थों तक पहुँच जाती है। सभी प्रकार के अपराध अपराध हैं, लेकिन खाद्य पदार्थों में मिलावट को संविधान में एक बड़ा अपराध माना गया है। उक्त विचार विधायक अब्दुल रहमान मलिक ने जाफराबाद में शाहजी स्वीट कॉर्नर के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए।  उन्होंने कहा कि मानव स्वास्थ्य किसी भी चीज़ से अधिक मूल्यवान है। और यह अच्छे खाद्य पदार्थों पर निर्भर करता है। शाहजी ब्रांड अच्छे और शुद्ध उत्पादों के लिए जाना जाता है। इनके सभी उत्पाद मिलावट रहित हैं। आशा है कि शाहजी  ब्रांड के उत्पाद जाफराबाद में भी लोगों की पहली पसंद बनेंगे।


शाहजी  मिल्क के सी एम ड़ी इबाद शाह ने सभी मेहमानों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राहकों को शुद्ध उत्पाद उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता रही है जिसे हम ज़ाफराबाद में भी जारी रखेंगे । इस मौक़े पर शाहजी  ब्रांड के उत्पादों में शुद्धता एवं गुणवत्ता को क़ायम रखने के लिए शहजी के सी एम ड़ी इबाद शाह को फ़ेस ग्रुप द्वारा सम्मानित भी किया गया।


उद्घाटन अवसर पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अली मेहदी, कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष चौ० ज़ुबैर अहमद, कांग्रेस नेता तारिक सिद्दीक़ी, नेहरू विहार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अलीम अंसारी, मुस्तफाबाद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जावेद चौधरी, फ़ेस ग्रुप के प्रबंधक डॉ० बिलाल अंसारी, हाजी लताफत हुसैन, गुड्डू बदायूनी, हाजी महबूब इलाही आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।










Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

राजनीतिक स्वार्थ के देशवासियों को विभाजित कर रही है भाजपा : उदित राज