मानव जागरूकता विकास समिति चलाऐगी कोविड टीकाकरण सतर्कता डोज हेतु जागरूकता अभियान
*मानव जागरूकता विकास समिति चलाऐगी कोविड टीकाकरण सतर्कता डोज हेतु जागरूकता अभियान*
*एस० ड० एम० राजेन्द्र कुमार संग बैठक में समिति के अध्यक्ष डॉ० मुश्ताक अंसारी ने लिया निर्णय*
इस अवसर पर एस० डी० एम० राजेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड़ के प्रति लापरवाही उचित नही है, दिल्ली व देश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ रही है जो कि चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने कोरोनारोधी टीके की पहली व दूसरी डोज लगवा ली है उन्हें सतर्कता डोज भी जरूर लगवानी चाहिए जिसके लिए प्रशासन व समाज सेवी संगठनों द्वारा जन मानस को जागरूक किया जा रहा है तथा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण शिविर भी लगाए जा रहे हैं।
समिति के अध्यक्ष डॉ० मुश्ताक अंसारी ने एस० डी० एम० राजेन्द्र कुमार को आश्वस्त करते हुए कहा कि टीकाकरण के इस अभियान में हमारी समिति भी आपके साथ है और जल्द ही एक सप्ताह का टीकाकरण अभियान समिति द्वारा चलाया जाएगा जिसके अन्तर्गत गीता कालोनी खुरेजी, परवाना रोड, न्यू गोविंद पुरा आराम पार्क, मंडावली, अल्लाह कालोनी आदि क्षेत्रों में टीकाकरण शिविर प्रशासन द्वारा लगाए जाएंगे तथा जिनकी देखरेख मानव जागरूकता विकास समिति द्वारा की जाएगी।
Comments
Post a Comment