सम्मान पाकर होती है कार्य क्षमता में बढ़ोत्तरीः रामदास आठवले अभिषेक खंडेलवाल स्मेबिज अवार्ड से सम्मानित
हरियाणा। स्मेबिज सी-ई-ओ- अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन गुड़गांव स्थित होटल लीला में किया गया जहां केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा भाजपा नेता सतीश उपाध्याय व बॉलीवुड पॉप सिंगर अशोक मस्ती ने भी विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस कार्यक्रम में देशभर के उन चुनिंदा बिजनेसमैन को अवार्ड से सम्मानित किया गया जिन्हेांने अपने-अपने फील्ड में कुछ विशेष उपलब्धियां हासिल की तथा कुछ खास समाज सेवियों व कला के क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले प्रमुख कलाकारों को अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसमें एक नाम फे़स सिगिंग स्टार फेम सिंगर अभिषेक खंडेलवाल को भी सम्मानित किया गया। मंच का संचालन बॉलीवुड एंकर सिमरन आहुजा द्वारा किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने अपने वक्तव्य में कहा कि जो लोग अपने-अपने कार्यक्षेत्र में अच्छे कार्य करते हैं उनका सम्मान होना चाहिए ताकि अन्य लोगों को भी अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिल सके और भारत के विकास में सहायक बन सकें। उन्होंने यह भी कहा इस तरह के सम्मान कार्यक्रमों में जिन लोगों को अवार्ड दिया जाता है तो उससे उनका मनोबल भी बढ़ता है जिससे कार्य क्षेता में वृद्धि होती है।
Comments
Post a Comment