"भारत के रंग निष्ठा के संग" रंगारंग कार्यक्रम इंडिया इंटर्नैशनल सेंटर में सम्पंन

 


नई दिल्ली ।आज पूरा भारत आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आज़ादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में "भारत के रंग निष्ठा के संग" रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में किया गया। निष्ठा एक सामजिक संस्था है जो काफी वर्षो से देश में सामाजिक कार्य कर रही है। इस महोत्सव में मुख्य अतिथि जम्मू-कश्मीर के पूर्व महाराजा एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार  कर्ण सिंह, मारवाह स्टूडियो के अध्यक्ष डॉ संदीप मारवाह रहे। इस अवसर पर दिल्ली की कई जानी मानी हस्तियां भी वहां मौजूद थीं जिसमे ग्लोबल योग एलायंस के अध्यक्ष डॉ० गोपाल, पोपुलर ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन सुधीर गोकरन थे जिन्हे योग पर लिखी पुस्तक के लिए  भारत गौरव सम्मान दिया गया। अन्य हस्तियों में  बेग राज खटाना और डॉ० मीनाक्षी पाहुजा, आचार्य सत्येंद्र नारायण ने प्रोग्राम की शोभा बढ़ाई । इस अवसर पर शैफाली गोकरण जो की  एम.टेक. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से हैं और एक शोध सहयोगी के रूप में IIT मुंबई के लिए काम कर रही है साथ ही  मिचगुन विश्वविद्यालय यू.एस.ए से आगे पढ़ाई कर रही है, उनके नाम दो पेटेंट हैं, उन्होंने 2 व्हीलचेयर की खोज की है और उनके नाम व्हीलचेयर में 2 पेटेंट हैं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही  देश के जाने माने सांस्कृतिक कलाकारों में जिनमें डॉ.ज्योति उड़िसी नृत्य, ठाकुर मीनू सिंह कुचिपुड़ी, अनुराधा शर्मा कथक नृत्य आदि और भी बहुत से कलाकारों ने कला का शानदार प्रदर्शन किया।


Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन