ग़ाज़ीपुर मुर्ग़ा मछली मंडी में लहराया तिरंगा, सांस्कृतिक प्रस्तुति पर थिरके दर्शक
इस मौक़े पर कोंडली विधानसभा में विधायक कुलदीप कुमार, चाँदनी चौक से विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ज़ाकिर ख़ान, उर्दू अकादमी दिल्ली के उपाध्यक्ष हाजी ताज मोहम्मद, उर्स कमेटी दिल्ली सरकार के चेयरमैन एफ़ आई इस्माइली, ग़ाज़ीपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह, दिल्ली स्टेट हज कमिटी के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर परवेज़ मियाँ, नज़ीर फूड्स के सी एम ड़ी हाजी आफ़ताब कुरेशी, मंडी समिति के सदस्य चौधरी निज़ाम, सलीम कुरेशी, फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी, आप नेता ज़ीनत अमान आदि मुख् यरूप से उपस्थित रहे।
जन समूह को संबोधित करते हुए विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि बहुत ही ख़ूबसूरत महफ़िल हाजी मेहरबान कुरेशी ने सजाई है, यह जो भी कार्यक्रम करते हैं पूरी आस्था के साथ करते हैं। उन्होंने कहा जिस भारत का सपना डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी ने देखा था, उसी सपने को साकार दिल्ली सरकार कर रही है। शिक्षा का जो हथियार दिल्ली सरकार मुहैया करा रही है उससे नि:संदेह ग़रीब व पिछड़े वर्ग का उत्थान होगा।
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ज़ाकिर ख़ान ने कहा कि जो लोग देशवासियों को धर्म जाति के नाम पर विभाजित करके अपना राजनीतिक स्वार्थ पूरा करते हैं, ऐसे लोग देश भक्त नहीं हो सकते। उन्होंने कहा देश की आज़ादी में सभी धर्म जाती के लोगों की क़ुर्बानी रही है और एकता के बल पर ही देश तरक़्क़ी करेगा । नफ़रत से कभी किसी का भला नहीं हो सकता ।
ग़ाज़ीपुर मुर्ग़ा मछली मंडी दिल्ली सरकार के चेयरमेन एवं भाई चारा समिति के अध्यक्ष हाजी भाई मेहरबान कुरेशी ने कहा कि पूरा भारत आज़ादी की 75वीं वर्षगाँठ मना रहा है, हमें इस मोके पर उन शहीदों की क़ुर्बानी को भी याद रखना चाहिए, जिन्होंने देश को आज़ाद कराने के लिए हँसते हँसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।भाई मेहरबान ने यह भी कहा कि अनेकता में एकता के लिए हमारा देश पूरी दुनिया में पहचाना जाता है जिसे क़ायम रखना प्रत्येक भारतीय की ज़िम्मेदारी बनती है।
इस कार्यक्रम में हाजी अलाउद्दीन, सीनियर जर्नलिस्ट जावेद रहमनी, मोहम्मद रिज़वान, मौ० कमाल, बिलाल अहमद, मोहम्मद शमी, मोहम्मद जावेद मोहम्मद, मौ० जाहिद सहित और भी बहुत से गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।
Comments
Post a Comment