दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम हेतु सीलमपुर एसडीएम, आरडब्ल्यू, मार्केट एसोसिएशन की संयुक्त बैठक एसडीएम कार्यालय में संपन्न
दिल्ली, उत्तर पूर्वी जिले की सीलमपुर सब डिवीजन के एसडीएम शरत कुमार द्वारा रेजिडेंट असोसिएशन ,मार्केट एसोसिएशन व एनजीओ आदि के साथ उनके कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन।
एसडीएम शरत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब फिर से कोरोना दिल्ली में अपने पांव पसार रहा है वर्तमान में अचानक रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है और कोरोना रोगियों की मृत्यु दर भी बढ़ रही है और लोगों में इस महामारी के प्रति लापरवाही इसी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए आज हमने आप सब समाज के प्रबुद्ध और कोरोना वॉरियर जिन्होंने पूर्व में भी प्रशासन के साथ मिलकर इस महामारी में मानवता की सेवा की थी बुलाया है क्योंकि अब कहीं फिर से कोरोना कहीं विकराल रूप न ले ले इसलिए हमें हर आम और खास व्यक्ति को दूसरी डोज और बूस्टर डोज लगवानी होगी इसलिए आप लोग अपने अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें हमारी टीमें टीकाकरण के लिए तैयार हैं।
बैठक में मोजूद जाफराबाद आर डब्ल्यू ए के महासचिव डॉक्टर फ़हीम बेग ने एसडीएम शरत कुमार को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हम कल से ही हर घर पर दस्तक देकर दूसरी डोज व बूस्टर डोज लगवाने के लिए गली गली शिविर लगाएंगे और हमारी संस्था का एक एक व्यक्ति इस महामारी के विरुद्ध युद्ध करके इस बार भी इसे हराएंगे साथ ही हम मंदिर,मस्जिद से समय समय पर ऐलान लगवाकर लोगों को टीकाकरण के प्रोत्साहित करेंगे बाकी आपकी सभी डिस्पेंसरियों के चिकित्सकों की सहायता से हम इस लक्ष्य को पूरा करेंगे। सरकारी डिस्पेंसरी के इंचार्ज डॉक्टर अब्दुल मन्नान,डॉक्टर संजय ने आर डब्ल्यू ए व मार्किट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि हम अपनी पूरी स्वास्थ टीम, सिविल डिफेंस कार्यकर्ताओ के द्वारा आपकी हर गली मोहल्ले में टीकाकरण का शिविर लगाकर इस महामारी के विरुद्ध युद्ध को सफल बनाएंगे ।बैठक में सीलमपुर मार्किट एसोसिएशन के इश्तियाक अहमद ने भी हर प्रकार की सहायता और साथ के लिए पूर्ण विश्वास दिलाया। इस बैठक में हर व्यक्ति को कोरोना टिके की दूसरी डोज और बूस्टर डोज लगवाने पर ही पूरा ध्यान केंद्रित रहा। बैठक में ब्रह्मपुरी के शेखर शर्मा,रामबीर, पी गर्ग, डॉक्टर आदित्य आदि भी मोजूद रहे।
Comments
Post a Comment