फिल्म ‘होली काउ’ के प्रचार करने दिल्ली पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निर्माता आलिया

           *फिल्म ‘होली काउ’ के प्रचार करने दिल्ली पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निर्मातआलिया*


बहुप्रतीक्षित सोशल कॉमेडी फिल्म ‘होली काउ’ 26 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म के ट्रेलर में संजय मिश्रा, तिग्मांशु धूलिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक गाय की तलाश करते नजर आते हैं। इसी फिल्म के प्रचार के सिलसिले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निर्माता आलिया पिछले दिनों दिल्ली में थे।
‘होली काउ’ में संजय मिश्रा, तिग्मांशु धूलिया, सादिया सिद्दीकी, मुकेश एस. भट्ट, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अतिथि भूमिका में राहुल मित्रा भी हैं। इस फिल्म का ट्रेलर हमें एक छोटे से शहर की पूरी दुनिया की झलक ​दिखाता है। यह फिल्म सलीम अंसारी के एक रात के साहसिक कार्य पर आधारित है जो अपनी लापता गाय रुक्सार को खोजने की कोशिश कर रहा है। ‘होली काउ’ आज के सीरियस सिनेमा की सेंसिविटी पर एक व्यंग्य है। वैसे यह एक फीमेल ओरिएंटेड फिल्म है और इसकी मुख्य नायिका गाय है। 


दरअसल, यह फिल्म इस बात पर व्यंग्य करती है कि कैसे एक आदमी की गाय के लापता हो जाने पर सभी उसके नरक में जाने की बात करते हैं और इसे घरेलू से ज्यादा राजनीतिक मुद्दा बनाने पर तुले हैं। इस डार्क कॉमेडी फिल्म का डायरेक्शन साई कबीर ने किया है जिन्होंने इससे पहले 'रिवॉल्वर रानी', 'किस्मत कनेक्शन', 'शौकीन्स' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। 
फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में नवाजुद्दीन ने बताया, 'फिल्म में मेरा कैमियो रोल है। फिल्म में मेरी पूरी भूमिका आपको नजर नहीं आएगी, लेकिन फिल्म अद्भुत है और मुझे यकीन है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे। इस फिल्म की पूरी कास्ट थियेटर से संबंधित थी, इसलिए यह और भी मजेदार था। यह फिल्म एक व्यंग्यपूर्ण कॉमेडी है जिसमें बहुत सारे मजेदार तत्व हैं। 
संजय मिश्रा कहते हैं, 'मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि सिनेमा जनता तक पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका है।



‘होली काउ’ सही दिशा में हमारा प्रयास है जहां हास्य के साथ हम कुछ प्रासंगिक बिंदु तैयार करते हैं और उम्मीद लगाते हैं कि लोग इसके बारे में बात करेंगे। कलाकार के रूप में हमारा काम उतना ही मनोरंजन करना है जितना कि दर्शकों को उनके क्षितिज को व्यापक बना सकें।' 
निर्माता आलिया सिद्दीकी ने कहा, 'यह फिल्म समाज के लिए एक मजबूत संदेश रखती है। हमारी टीम ने फिल्म बनाने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है और अब यह दर्शकों पर निर्भर है कि वे फिल्म के लिए अपना प्यार बरसाएं।'
फिल्म के सेरा सेरा द्वारा रेलिक पिक्चर्स के सहयोग से प्रस्तुत की गई है, जो आलिया सिद्दीकी, बलिजिंदर खन्ना, सीमा नरूला और शिवानी भार्गव द्वारा निर्मित है और प्रशांत गुप्ता, कोमल डी सेठ और सलीम जावेद, ए वाईएस एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित है।





Report by- Uzma Ansari                                                                                                                                      








Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन