आर्ट प्रमोटर संजय मलिक छत्रपति शिवाजी अवार्ड से सम्मानित

                                'आर्ट प्रमोटर संजय मलिक छत्रपति शिवाजी अवार्ड से सम्मानित' 



संजय मालिक दिल्ली में जाना माना नाम है जो  मालिक म्यूजिक इवेंट के सी० एम० डी०हैं जिन्हें हाल ही में छत्रपति शिवाजी अवार्ड से नवाज़ा गया है, ये अवार्ड उन्हें  सांसद एवं फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व-राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू एवं जय भगवान गोयल के कर कमलों द्वारा मिला है।  इस अवसर पर मनोज तिवारी ने कहा कि संजय मलिक को अवॉर्ड से सम्मानित करते हुए मुझको बहुत ख़ुशी हो रही है क्योंकि उन्होने हमेशा ही नई प्रतिभाओ को मंच दिया है जो अब अपनी पहचान मुंबई में बना रहे हैं । इस अवॉर्ड लेते हुए संजय मालिक ने कहा कि  मैं धन्यवाद करता हूं छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण एवं शिक्षा प्रचार समिति व संस्था संस्थापक व वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान गोयल व मंदीप गोयल का जिन्होंने मुझे इस अवार्ड के काबिल समझा व मेरा चयन छत्रपति शिवाजी अवार्ड के लिए किया।

Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

डॉ0 कलाम ने देश का नाम विश्व में रोशन किया : फिरोज अंसारी एडवोकेट