रोटरी क्लब वृंदा प्रीत विहार ने किया तीज उत्सव का आयोजन

 





क्लब की नवनियुक्त अध्यक्ष ज्योति गोयल की हुई ताजपोशी

नई दिल्ली। रोटरी क्लब वृंदा प्रीत विहार दिल्ली की नवनियुक्त अध्यक्षा रोटेरियन ज्योति गोयल का इंस्टालेशन सेरामनी कार्यक्रम का आयोजन कडकडडूमा स्थित हॉल मार्क बैंकट में किया गया। इस मौके पर क्लब के डी० जी० रोटेरियन ललित खन्ना एवं नीलू खन्ना मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा कोषाध्यक्ष नरोत्तम मित्तल, मंजु मित्तल, प्रमोद थापर, ए जे विजय कुमार,ज़िला सचिव विजय भूषण, रोटरी क्लब वृंदा प्रीत विहार की फांऊडर प्रेजिडेंट एवं डिस्ट्रिक ज़ोनल सैक्रेटरी लीना अग्रवाल, वाईस प्रेजीडेंट रेखा गुप्ता व शालिनी गोयल, कोषाध्यक्ष आभा अग्रवाल, सार्जंट ऑफ आर्मस संगीता बंसल, ज्वाइंट सेक्रेटरी सीमा बंसल, जाइंट ट्रेजरार अनिता गुप्ता एवं डायरेक्टर्स मंजू मित्तल, अनिता गुप्ता, निशा बिंदल, वंदना अग्रवाल, उपासना महाजन, शिखा बंसल आदि ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। 
इस मौके पर क्लब की वर्ष 2022-23 की नवनियुक्त प्रेजीडेंट रोटेरियन ज्योति गोयल की ताजपोशी के साथ-साथ क्लब के अन्य पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तीज उत्सव भी सेलीब्रेट किया गया। बहुत ही सुंदर वातावरण यहां देखने को मिला। रंग बिरंगी वेशभूषा में महिलाओं द्वारा आकर्षित नृत्य किया गया। 
इस मौके पर डी० जी० रोटेरियन ललित खन्ना ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि क्लब के नियमानुसार हर वर्ष क्लब के अध्यक्ष सहित पूरी कार्यकारिणी को बदला जाता है ताकि नई टीम पूरी ऊर्जा के साथ क्लब के उद्देश्यों को अंजाम तक पहुंचा सके। क्लब की फांऊडर प्रेजीडेंट एवं डिस्ट्रिक जोनल सैक्रेटरी लीना अग्रवाल ने कहा कि हमें आशा है कि हमारे क्लब की नई अध्यक्ष ज्योति गोयल पूरी जिम्मेदारी के साथ क्लब को तरक्की की तरफ लेकर जाएंगी और जो भी हमारे प्रोजेक्ट होते है उनको पूरी रूचि लेकर पूरा करेंगी। उन्होंने कहा कि आज हमारे क्लब की महिलाओं ने तीज को भी बहुत खूबसूरत अंदाज में सेलीब्रेट किया। 
क्लब की नवनियुक्त अध्यक्ष ज्योति गोयल ने कहा कि जो भी जिम्मेदारी मुझे मेरे सीनियर अधिकारियों द्वारा दी जाएगी उनका निर्वाह करूंगी तथा क्लब की ओर से हैल्थ, पर्यावरण, साक्षरता, एजुकेशन, आपसी सौहार्द व मानवता आदि के लिए होने वाले प्रोजेक्ट को पूरी गम्भीरता के साथ बेस्ट करने का प्रयास करूंगी।




Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन