मोमिन कांफ्रेंस ने मंडी हाउस में शान से निकाली तिरंगा यात्रा







                                        मोमिन कांफ्रेंस की तिरंगा यात्रा में नन्ने मुन्नों ने भी की शिरक़त

नई दिल्ली । आज़ादी की 75 वीं वर्षगाँठ को पूरा देश तथा देश का हर सरकारी विभाग व ग़ैर सरकारी संगठन धूम धाम से मना रहे हैं। केंद्र सरकार की हर घर तिरंगा मुहीम के चलते देशवासियों में अधिक जोश देखने को मिला रहा है । जगह जगह तिरंगा यात्रा व ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किय जा रहे हैं। इसी कड़ी में 100 वर्ष से भी अधिक पुराना सामाजिक संगठन ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ़्रेन्स की दिल्ली राज्य यूनिट की ओर से एक तिरंगा यात्रा कनाट प्लेस स्थित मंड़ी हाउस इलाक़े से आरंभ होकर प्रेस क्लब आँफ़ इंडिया पर संपन्न हुई । मोमिन कॉन्फ्रेंस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इमरान अंसारी की देख रेख में आयोजित इस तिरंगा यात्रा की अध्यक्षता कॉन्फ़्रेन्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी एडवोकेट ने की। इस मौक़े पर राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल रशीद अंसारी, प्रदेश महासचिव डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी, उपाध्यक्ष अली अख़्तर अंसारी, महासचिव शाकिर अंसारी, सचिव रियाज़ुद्दीन अंसारी, मोहम्मद उस्मान अंसारी, सीनियर जर्नलिस्ट मारूफ़ रज़ा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
                    इस तिरंगा यात्रा की एक विशेषता यह भी रही कि इसमें नन्हें मुन्ने बच्चों ने भी शिरकत की और हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर बच्चों को खिलौने भी बाँटे गए, देशभक्ति से लबरेज़ इस कार्यक्रम को बच्चों ने ख़ूब एन्जॉय किया।
इस मौक़े पर कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फ़ीरोज़ अंसारी एडवोकेट ने कहा कि देश को आज़ाद करने में मोमिन कॉन्फ़्रेन्स ने अहम भूमिका निभाई तथा आज़ादी के बाद भी मोमिन कॉन्फ़्रेन्स के सिपाहियों ने देश की प्रगति व आपसी सौहार्द को क़ायम रखने में अपनी भागीदारी रखी है। उन्होंने कहा मोमिन कॉन्फ़्रेन्स राष्ट्रीय पर्वों को भी हर वर्ष पूरे उल्लास के साथ मनाती है।
  कॉन्फ़्रेन्स के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष हाजी मौ० इमरान अंसारी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, बहुत अच्छी बात है, हर वर्ष आज़ादी का जश्न इसी धूमधाम से मनाया जाना चाहिए।उन्होंने कहा मोमिन कॉन्फ़्रेन्स के बुजुर्गों ने देश को आज़ाद कराने में अपनी जान माल की कुर्बानियां दी हैं, हमें आज़ाद की अहमियत मालूम है।लेकिन ख़ुशी की बात यह है कि इस वर्ष वह लोग भी देश का झंडा लगाने की बात कर रहे हैं जिन्होंने देश के राष्ट्रीय ध्वज को कभी अहमियत नहीं दी।वह अपने संस्थाओं व घरों पर अपने संगठन का ध्वज लगाते रहे हैं।
कांफ्रेंस के प्रदेश महासचिव मुश्ताक़ अंसारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि मोमिन कॉन्फ़्रेन्स का बलिदानी इतिहास रहा है, देशभक्ति को हमसे बेहतर कौन समझ सकता है। आज़ादी के बाद भी देश पर जब भी कभी प्राकृतिक आपदा आई है तो कॉन्फ़्रेन्स के सिपाहियों ने सबसे पहले सहयोग का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने कहा आज की तिरंगा यात्रा में बच्चों को शामिल करने का मक़सद साफ़ है कि आज़ादी के अमृत महोत्सव में बच्चों की भागीदारी होनी चाहिए ताकि उनके अंदर भी देशभक्ति की भावना जागृत हो सके।
   इस अवसर पर शहाबुद्दीन अंसारी, मौ० इलयास सैफी, तसलीम अहमद, जिला अध्यक्ष जरिफ़ुल हसन, मुमताज़अंसारी, सिंगर अभिषेक खंडेलवाल, राज बाला सिंह रानों, राईस अंसारी, नदीम अनवर, महमूद इमरान, रियाज़ अंसारी, डॉक्टर कमरुल हक़, डॉ० मोहम्मद इमरान अंसारी, मुश्ताक़ अहमद,आतिफ इमरान अंसारी, मुस्तफ़ा गुड्डू, आबिद अंसारी,चाँदनी सिंह आदि गणमान् यव्यक्ति भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन