राजनीतिक स्वार्थ के देशवासियों को विभाजित कर रही है भाजपा : उदित राज

साईं सहारा सेवा समिति ने गांधी जयंती पर किया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में साईं सहारा सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम त्रिलोकपुरी 32 ब्लॉक स्थित दिल्ली नगर निगम उर्दू विद्यालय में हुआ, जिसमें भारी उत्साह और जोश देखने को मिला। इस अवसर पर समाज और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ मौजूद रहीं, जिनमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद डॉ. उदित राज, सर गंगा राम हॉस्पिटल चाइल्ड डिपार्टमेंट की अध्यक्ष डॉ. लतिका भल्ला, गंगा राम हॉस्पिटल के वॉइस चेयरमैन एवं गुर्दा विशेषज्ञ डॉ. ए. के. बाला, फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. मुश्ताक अंसारी और फ़िल्म एक्टर राकेश राजपूत विशेष रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर डॉ. उदित राज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में गांधी जी के संदेशों को जन-जन तक पहुँचाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश को धर्म, जाति और सम्प्रदाय के आधार पर विभाजित कर रहे हैं, ऐसे ...