Posts

Showing posts from October, 2025

राजनीतिक स्वार्थ के देशवासियों को विभाजित कर रही है भाजपा : उदित राज

Image
  साईं सहारा सेवा समिति ने गांधी जयंती पर किया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन  नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में साईं सहारा सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम त्रिलोकपुरी 32 ब्लॉक स्थित दिल्ली नगर निगम उर्दू विद्यालय में हुआ, जिसमें भारी उत्साह और जोश देखने को मिला। इस अवसर पर समाज और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ मौजूद रहीं, जिनमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद डॉ. उदित राज, सर गंगा राम हॉस्पिटल चाइल्ड डिपार्टमेंट की अध्यक्ष डॉ. लतिका भल्ला, गंगा राम हॉस्पिटल के वॉइस चेयरमैन एवं गुर्दा विशेषज्ञ डॉ. ए. के. बाला, फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. मुश्ताक अंसारी और फ़िल्म एक्टर राकेश राजपूत विशेष रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर डॉ. उदित राज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में गांधी जी के संदेशों को जन-जन तक पहुँचाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश को धर्म, जाति और सम्प्रदाय के आधार पर विभाजित कर रहे हैं, ऐसे ...

एसएसआर लॉ फ़ार्म ने किया निशुल्क कानूनी सहायता कैंप का आयोजन

Image
  नई दिल्ली। हवेली आज़म ख़ान जामा मस्जिद इलाके में एसएसआर लॉ फ़ार्म द्वारा एक मुफ्त कानूनी सहायता कैंप का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य उन लोगों तक न्याय पहुँचाना था जो आर्थिक रूप से वकीलों की फीस वहन करने में असमर्थ हैं। इस पहल की अगुवाई लॉ फ़ार्म के संस्थापक एवं संचालक जेड रहमान, अध्यक्ष लुबना अली और उपाध्यक्ष मोहम्मद तक़ी ने की, जबकि कैंप की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता ज़रीफ़ अहमद ने की। कैंप में घरेलू हिंसा, आपराधिक मामले, चेक बाउंस, और साइबर क्राइम जैसी गंभीर कानूनी समस्याओं से जूझ रहे लोगों को अनुभवी अधिवक्ताओं द्वारा नि:शुल्क कानूनी परामर्श दिया गया। इस अवसर पर क़रीब 100 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया। कैंप की सफलता में सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट से जुड़े प्रतिष्ठित अधिवक्ताओं का विशेष योगदान रहा, जिनमें क़ासिम एडवोकेट (सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया, मेंबर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन), ऐडवोकेट ऑन रिकॉर्ड असलम अहमद (सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया), ऐडवोकेट सनोबर अली कुरैशी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अल क़ुरैश कॉन्फ्रेंस), ऐडवोकेट शहीद अली (सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया), ऐडवोकेट मसरूर हसन सिद्दीकी, ऐडवोक...

जमीयत उलेमा-ए-हिन्द पूर्वी दिल्ली ज़िला चुनाव में मौलवी ज़ाहिद क़ासमी फिर बने निर्विरोध अध्यक्ष और डॉ० मुश्ताक़ अंसारी निर्विरोध महासचिव चुने गए

Image
शबाना अज़ीम  नई दिल्ली। जमीयत उलेमा-ए-हिन्द पूर्वी दिल्ली ज़िला का इन्तेख़ाबी इजलास बड़ी कामयाबी और एतमाद के माहौल में सम्पन्न हुआ। यह चुनाव मुफ़्ती मौहम्मद ज़फ़र अहमद क़ासमी की निगरानी में मदरसा इज़हारुल इस्लाम, आराम पार्क में मुनअक़िद किया गया। इजलास की शुरुआत मौलवी क़ारी जसीम अहमद की तिलावत-ए-क़ुरआन से हुई, जिसके बाद बैठक का आधिकारिक आग़ाज़ हुआ। इंतिख़ाबात के नतीजे में मौलवी ज़ाहिद क़ासमी को एक बार फिर निर्विरोध अध्यक्ष और डॉ० मुश्ताक़ अंसारी को महासचिव के ओहदे के लिए बिलकुल बे-इख़्तिलाफ़ राय यानी निर्विरोध चुना गया। वहीं कोषाध्यक्ष के लिए मौहम्मद इलयास का चयन किया गया। इसके अलावा चौधरी मौहम्मद इनाम, हाजी शाहनवाज़ चौधरी, मौलाना हसन क़ासमी और जावेद रहमानी को उपाध्यक्ष के तौर पर मनोनीत किया गया। मुफ़्ती ज़फ़र क़ासमी ने इजलास के दौरान ऐलान किया कि बहुत जल्द महासचिव डॉ० मुश्ताक़ अंसारी की सरपरस्ती में 11 अरकान पर वर्किंग कमेटी बनाई जाएगी, ताकि जमीयत की कारगुज़ारियाँ बेहतर और मुनज़्ज़म तरीक़े से चल सकें। इजलास में 100 से ज़्यादा एक्टिव अरकान ने शिरकत की और पूरा चुनाव बेहद पुरअमन और म...

आरएसएस और भाजपा राजनीतिक फायदे के लिए देश में बना रहे हैं नफ़रत का माहौल : तारीक़ अनवर

Image
  महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री को क़ौमी तंज़ीम ने दी श्रद्धांजलि  डॉ० बिलाल अंसारी  नई दिल्ली, 2 अक्टूबर। ऑल इंडिया क़ौमी तंज़ीम द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तारीक़ अनवर के निवास 16 अशोक रोड, नई दिल्ली में किया गया। इस मौके पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें एडवोकेट इमरान आलम, मौहम्मद हिदायतुल्लाह, फ़िरोज़ सिद्दीकी, अज़्मी बारी, फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक़ अंसारी, अब्दुल मन्नान, फ़िक्की के सचिव सलीम अंसारी, एमजेवीएस के उपाध्यक्ष मौहम्मद मुस्तफ़ा, डॉ० इक़बाल अहमद और इम्तियाज़ अहमद विशेष रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर सांसद तारीक़ अनवर ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आज देश में बढ़ रही नफ़रत को खत्म करने के लिए हमें महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री के संदेशों को लेकर गाँव-गाँव और शहर-शहर जाना होगा तथा देशवासियों को जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा राजनीतिक लाभ ...

लागोस में माता के जागरण का आयोजन, संजय मलिक को मिला विशेष सम्मान

Image
  नई दिल्ली। लागोस (नाइजीरिया): प्रवासी भारतीयों की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं को सहेजते हुए शान-ए-पंजाब एसोसिएशन ऑफ नाइजीरिया, लागोस द्वारा माता का जागरण आयोजित किया गया। इस आयोजन ने न केवल धार्मिक आस्था का वातावरण बनाया बल्कि भारतीय समुदाय को एकजुट करने का भी काम किया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि मलिक म्यूजिक इवेंट्स के सीएमडी संजय मलिक को उनके उत्कृष्ट योगदान और आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से नरेंद्र चुग और शैलेंद्र चुग उपस्थित रहे, जिन्होंने संजय मलिक को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक मास्टर सलीम ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान माता की भक्ति में डूबे भक्तों ने देर रात तक भजनों का आनंद लिया और भक्ति-भाव से झूमते रहे। समारोह को सफल बनाने में आयोजकों ने अनुशासन और भक्ति के वातावरण का विशेष ध्यान रखा। भारतीय सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत रखने वाले ऐसे आयोजन न केवल विदेश में बसे भारतीयों के बीच आपसी जुड़ाव को मजबूत करते हैं, ...

पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने डॉक्टर्स की बड़ी टीम को किया रवाना

Image
  शबाना अज़ीम  नई दिल्ली। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन, मशहूर शायर एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने दिल्ली स्थित निवास से एक विशेष डॉक्टर्स टीम को पंजाब बाढ़ पीड़ितों की नि:शुल्क चिकित्सा सेवा के लिए रवाना किया। इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन वाहिद कुरैशी विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्हीं की देखरेख में इमरान प्रतापगढ़ी का स्वागत भी किया गया। रवाना की गई डॉक्टर्स टीम का नेतृत्व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की उपाध्यक्ष डॉ. रेहाना कर रही हैं। इस मौक़े पर इमरान प्रतापगढ़ी ने इस मौके पर कहा कि जब भी देश पर कोई प्राकृतिक आपदा आती है, कांग्रेस हमेशा आगे बढ़कर पीड़ितों की सहायता करती है। उसी परंपरा के तहत कांग्रेस के यह डॉक्टर सिपाही पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने जा रहे हैं। वहीं, वाहिद कुरैशी ने कहा कि हमारे नेशनल चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी के मार्गदर्शन में दिल्ली प्रदेश के कर्मठ डॉक्टर्स की टीम पंजाब रवाना हो रही है। इस टीम में महिला और पुरुष दोनों ...

वर्तमान नफ़रती माहौल में सांप्रदायिक सौहार्द और भाई चारे की सख़्त ज़रूरत है : तारीक़ अनवर

Image
  सांसद तारीक़ अनवर ने किया ऑल इंडिया कौमी तंज़ीम के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन अनुष्का चौहान  नई दिल्ली। समाजसेवी संस्था ऑल इंडिया कौमी तंज़ीम के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन तंज़ीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तारीक़ अनवर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग भी  उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में तंज़ीम के फाउंडर मेंबर प्रोफ़ेसर अख़्तरुल वासे, नेशनल जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद हिदायतुल्लाह, नेशनल सेक्रेटरी इमरान आलम एडवोकेट मुख्य रूप से मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त फ़िरोज़ सिद्दीकी, ताहिर सिद्दीकी, डॉ. मुश्ताक़ अंसारी, जावेद रहमानी, सलीम अंसारी, ज़ाहिद हुसैन समेत कई गणमान्य शख्सियतें भी कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद तारीक़ अनवर ने कहा कि ऑल इंडिया कौमी तंज़ीम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में, जब पूरे देश में नफ़रत का माहौल फैलाने की कोशिशें हो रही हैं, ऐसे समय में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की सख़्त ज़रूरत है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया ...

भजनपुरा में आयोजित वरिष्ठजन सम्मान समारोह में बुजुर्गों का हुआ विशेष सत्कार

Image
  शबाना अज़ीम  भजनपुरा। समाज में बुजुर्गों के प्रति सम्मान और आदर व्यक्त करने के उद्देश्य से भजनपुरा के बी ब्लॉक गली नंबर 9 में भाजपा नेता भुवनेश सिंघल द्वारा एक वरिष्ठजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग चालीस बुजुर्गों को अंगवस्त्र और पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह में विधायक अजय महावर, जिलाध्यक्ष यू.के. चौधरी, निगम पार्षद रेखा रानी तथा वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी बिजेंद्र प्रधान विशेष रूप से उपस्थित रहे और सभी बुजुर्गों का सम्मान कर उन्हें समाज के लिए प्रेरणा बताया। इस अवसर पर भुवनेश सिंघल ने अपने उद्बोधन में कहा कि “बुजुर्ग परिवार और समाज के स्तंभ होते हैं। उन्होंने हमें जीवन जीने के संस्कार, लोक व्यवहार और सही मार्गदर्शन प्रदान किया है। आज जब हम उनका सम्मान करते हैं, तो वास्तव में हम उनके अनुभव, उनके आशीर्वाद और उनके स्नेह का आदर कर रहे होते हैं। मेरा प्रयास है कि क्षेत्र के हर बुजुर्ग को समाज में विशेष स्थान और सम्मान मिले।” सम्मान पाकर बुजुर्गों के चेहरे ख़ुशी और गर्व से खिल उठे। वरिष्ठ नागरिक रत्नाकर द्विवेदी ने कहा कि भुवनेश सिंघल...