Posts

Showing posts from March, 2023

आदिपुरुष के नए पोस्टर को मिला  नेटिज़न्स का ढेर सारा प्यार - लॉन्च होने के कुछ घंटों के भीतर इसे सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला पोस्टर बना दिया गया

Image
 जैसे ही प्रभास ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्टर को पोस्ट किया, प्रसंशकों ने उसपर खूब प्यार बरसाया और इस पोस्ट ने  इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से भी अधिक लाइक्स हासिल किये  फिल्म आदिपुरूष 16 जून 2023 को दुनिया भर में मेगा रिलीज के लिए पूरी तरह  तैयार है। फिल्म  के निर्माताओं ने आज सुबह रामनवमी के शुभ अवसर पर फिल्म का  दिव्य पोस्टर लॉन्च किया ! इसके लॉन्च के कुछ  घंटों के भीतर ही  प्रसंशकों ने  पोस्टर पर अपना भरपूर प्यार बरसाना शुरू कर दिया। प्रभास को राघव के रूप में, कृति सैनन  को जानकी के रूप में, सनी सिंह को शेष के रूप में, और देवदत्त नागे  को बजरंग के रूप में उन्हें नमन करते हुए यह पोस्टर बेहद पसंद आया है।  इतना ही नहीं, इंस्टाग्राम पर प्रभास के एकल  पोस्ट ने  1 मिलियन से ज़्यादा लोगों ने लाइक बटोरे हैं  और इसके दिव्य लॉन्च के तुरंत बाद इसे सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला पोस्टर बना दिया है।

निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक ओम राउत फिल्म आदिपुरुष के लिए आशीर्वाद लेने पहुंचे  माता वैष्णव देवी के दरबार

Image
 नवरात्री के पावन अवसर पर फिल्म निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक ओम राउत फिल्म आदिपुरुष के  प्रमोशनल कैम्पेन की शुरुआत करने से पहले पहुंचे माता वैष्णव देवी का आशीर्वाद लेने। फिल्म आदिपुरुष का  प्रमोशनल कैम्पेन  ३० मार्च यानि की रामनवमी के अवसर पर शुरू किया जायेगा। यह मैग्नम ओपस फिल्म साल २०२३ की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है जो १६ जून को वर्ल्डवाइड रिलीज़ होने के लिए तैयार है। इस फिल्म की कहानी   मुख्य रूप से प्रभु श्री राम  के इर्द-गिर्द घूमती है और बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाती है। मां श्री दुर्गा द्वारा ब्रह्मांड के निर्माण और दुनिया की शुरुआत की टिप्पणी करते हुए, चैत्र नवरात्रि हिंदू संस्कृति में अत्यधिक महत्व रखती है! इसी विश्वास और मां वैष्णो देवी में श्री गुलशन कुमार की अपार आस्था के साथ,फिल्म के  निर्माता फिल्म आदिपुरुष के लिए माता रानी के दरबार पहुंचे।  प्रभास, कृति सनोन, सनी सिंह और सैफ अली खान अभिनीत यह फिल्म एक समृद्ध और ऐतिहासिक भारतीय महाकाव्य रामायण को शानदार तरीके से पुनर्जीवित करती है। आदिपुरुष, ओम राउत द्वारा निर्देशित, टी-सीरीज़, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार,

सुप्रसिद्ध गंगा ज्वेलर्स की ग्रैंड ओपनिंग पर पहुंची बॉलीवुड सुपरस्टार मलाइका अरोड़ा की एक झलक पाने को उमड़ पड़ा जनसमूह

Image
 नई दिल्ली 28 मार्च। सुप्रसिद्ध गंगा ज्वैलर्स एक जाना माना नाम है, इस नाम को हॉलमार्क ज्वेलरी की गुणवत्ता और उत्तम क्वालिटी के नाम से भी जाना जाता है । ग्राहकों की भरोसेमंद एक मात्र दुकान है गंगा ज्वेलर्स । जी हां आप ठीक सुन रहे हैं । दिन प्रतिदिन गंगा ज्वेलर्स की हॉलमार्क ज्वेलरी वाली गुणवत्ता और  लोकप्रियता के चलते लगातार क्षेत्र डिमांड बढ़ती जा रही है जिसके चलते गंगा ज्वेलर्स की उत्तर पूर्वी दिल्ली के दुर्गापुरी चौक मेन 100 फूटा रोड पर नई ब्रांच की ग्रैंड ऑपनिग हुई।                                                गंगा ज्ज्वैलर्स की नई ब्रांच के शुभारंभ में बॉलीवुड सुपरस्टार फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा पहुंची। इस ग्रैंड ओपनिंग में बॉलीवुड से पहुंची सुपरस्टार मलाइका अरोड़ा का भरपूर स्वागत किया गया एवं उनके क्षेत्र में आने पर काफी खुशी का माहौल देखने को मिला। इस मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार ने कहा कि गंगा ज्वेलर्स एकमात्र ऐसी दुकान है जहां पर हॉलमार्क ज्वेलरी एव सोने की गुणवत्ता के साथ-साथ लेटेस्ट डिजाइन और भरोसेमंद काम तसल्ली पूर्वक किया जाता है ऐसी दुकाने क्षेत्र में खुलना काफी प्राउड

अल्पसंख्यक मंत्रालय के भेदभावपूर्ण आदेश के खिलाफ कोर्ट में जनहित याचिका दायर, सुनवाई 5 अप्रेल को

Image
 सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट असलम अहमद व उनकी टीम हज डिवीज़न के आदेश के खिलाफ करेंगे पैरवी: एडवोकेट रईस अहमद भारत सरकार के केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के हज डिवीज़न से 20 मार्च 2023 को एक असंवेधानिक व भेदभावपूर्ण आदेश जारी किया गया था, जिसके मुताबिक इस साल केवल केंद्रीय पुलिस फ़ोर्स के कर्मचारियों को ही हज अफसर व हज अस्सिस्टेंट के तौर पर हज 2023 के दौरान सऊदी अरब में खिदमत के लिए चयन किया जाएगा। इस पर अपने मीडिया बयान में सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट व आर्बिट्रेटर असलम अहमद ने बताया कि हज में सेवा के लिए दूसरे राज्यों व विभागों में कार्यरत मुस्लिम कर्मचारियों को इसके लिए इस बार मनाही कर दी गयी है, इस असंवेधानिक आदेश के संबंध में याचिकाकर्ता आमिर जावेद ने 23 मार्च को अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी से संवैधानिक मूल अधिकारों का ख्याल रखते हुए इस आदेश में बदलाव कर हर बार की तरह इस बार भी समस्त राज्यों व विभागों के कर्मचारियों के चयन की अपील की थी। परंतु जब मंत्रालय से कोई भी जवाब नहीं मिला तो, याचिकाकर्ता ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाते हुए इस आदेश के ख़िलाफ़ एक जनहित याचिका

विश्व पुस्तक मेला में हुआ अली अनवर की पुस्तक सम्पूर्ण दलित आंदोलन का लोकार्पण

Image
  पिछले दिनों नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित विश्व पुस्तक मेला में राजकमल प्रकाशन समूह के स्टॉल जलसांघर में कई विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए। इसी दौरान मशहूर लेखक, पत्रकार एवं पूर्व सांसद अली अनवर की नई किताब सम्पूर्ण दलित आंदोलन का लोकार्पण हुआ। पसमांदा आंदोलन के लोकार्पण अवसर पर एक परिचर्चा भी आयोजित हुई, जिसमें योगेन्द्र यादव, हिलाल अहमद, रतन लाल और अशोक कुमार पाण्डेय बतौर वक्ता मौजूद रहे।  इस मौक़े पर प्रकाशन समूह के प्रबंध निदेशक अशोक माहेश्वरी ने कहा कि हम सबके लिए हर्ष की बात है कि राजकमल प्रकाशन अपनी 75 वर्षों की सफल यात्रा के बाद 76 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। आज ही के दिन (28 फरवरी) हमारे लेखक विनोद कुमार शुक्ल को पेन/नोवोकोव पुरस्कार देने की घोषणा ने हमारी उस खुशी को दोगुना कर दिया है।  हम आपको बता दें कि  सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता, पत्रकार और लेखक अली अनवर का जन्म 6 जनवरी, 1954 को बिहार के पुराने शाहाबाद जिले (अब बक्सर) के डुमराँव नगर में एक मजदूर परिवार में हुआ। 1967 में 'पढ़ाई नहीं तो फीस नहीं' शीर्षक से पर्चा छपवाने के कारण इनको राज हाईस्कूल, डुमराँव से नि

सलमान खान के लिए गाना गाना चाहते हैं पंजाबी सिंगर अक्षय

Image
पंजाबी म्यूजिक की सबसे बड़ी खूबी ये है कि हर कोई पंजाबी गाने की धुनों पर कहीं भी थिरकने लगता है बेशक उसे गाने की ए बी सी तक समझ ना आ रही हो लेकिन गाने की बीट्स और सिंगर के गाने की स्टाइल हर संगीत प्रेमी को गाने का दीवाना बना देता है। इन दिनों म्यूजिक लवर्स में यंग सिंगर अक्षय का नया पंजाबी गाना जट्टी जिसे टी सीरीज पर रिलीज किया गया है इस कदर छाया हुआ है कि इस म्यूजिक एल्बम को रिलीज हुए अभी बहुत ही कम वक्त हुआ है लेकिन सोशल मीडिया पर गाने की धूम मची है। शादी, पार्टी से लेकर क्लबों में होने वाली यंगस्टर्स की पार्टियों में अक्षय का जट्टी गाना शुरू होते ही वहां मौजूद हर कोई जट्टी गाने की बीट्स और अक्षय के गाने के स्टाइल और उनकी आवाज में उर्जा और मिठास हर उम्र के म्यूजिक लवर्स को उनके प्रति आकर्षित कर रहा है । पिछले दिनों अपनी नई- नई एल्बम जट्टी की प्रमोशन के सिलसिले में राजधानी पहुंचे अक्षय से मिलने का मौका मिला अपने बेहद बिजी शेड्यूल में से अक्षय ने समय निकाल कर ना सिर्फ इस एल्बम बल्कि अपनी म्यूजिक जर्नी और राह में आने वाली कठिनाइयों के बारे में हमसे खुलकर बातचीत की, पेश है इसी मुलाकात के

भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके भी राहुल गाँधी को डराने में रही असफ़ल : चौ० अनिल कुमार

Image
 नई दिल्ली 23 मार्च। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ० अनिल कुमार ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार संसद में अडानी के खिलाफ राहुल गांधी जी मौजूद न हो, इसके लिए पूरी मशीनरी, साम, दाम, दंड भेद लगाकर उनकी आवाज को दबाने की हर संभव कोशिश कर रही है, जिससे हमारे निडर नेता राहुल गांधी जी डरने वाले नही हैं, जो सच बोलते है और सच्चाई के लिए देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे।  प्रदेश अध्यक्ष चौ० अनिल कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के समर्थन में उनके निवास पर पहुचे। चौ० अनिल कुमार ने कहा कि  दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूती के साथ अपने नेता के समर्थन में उनके साथ खड़ा है। चौ० अनिल कुमार ने कहा कि तानाशाह भाजपा सरकार राहुल गांधी जी के साथ संसद में विपक्ष की एकजुटता से घबराई हुई है क्योंकि राहुल जी मोदी सरकार के भ्रष्टाचार व काले काले कारनामों को लगातार उजागर कर रहे हैं। राहुल जी संसद में अडानी मामले में जे.पी.सी. गठित करने की मांग उठाते रहेंगे। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि राहुल गांधी जी को सच बोलने की जो सजा मिल रही है उससे वे डरने वाले नही हैं। राहुल जी स

हॉरर संग सस्पेंस भी मिलेगा दर्शकों को मिस्टिरियस गर्ल में

Image
 फ़ेस फिल्म्स के प्रोजेक्ट्स में अश्लीलता व फुहड़ता नहीं होती : बॉलीवुड एक्टर शिवा फे़स फिल्म्स जल्द कई नए चेहरों को करेगा लांच : डॉ० मुश्ताक अंसारी नई दिल्ली। शार्ट फिल्म मिस्टिरियस गर्ल का प्रमोशन इवेंट शकरपुर स्थित ट्रीपल एस स्टूडियों में किया गया जहाँ बॉलीवुड एक्टर शिवा, मशहूर कवित्री उर्वशी अग्रवाल, फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन एवं फेस फिल्म्स के निर्माता डॉ० मुश्ताक अंसारी, फिल्म डायरेक्टर सबा बारी, जर्नलिज़्म टुडे ग्रुप के चीफ़ एडिटर जावेद रहमानी व भाजपा नेता संगीता तलवार आदि गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में फिल्म का पोस्टर भी लांच किया गया तथा इस अवसर पर मुख्य अतिथि की हैसियत मौजूद बॉलीवुड एक्टर शिवा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।मंच का संचालन मशहूर एंकर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, एक्टर अजय सक्सेना द्वारा किया गया। हॉरर एवं सस्पेंस से लबरेज इस फिल्म को श्रीहंस आर्ट एण्ड क्रिएशन के आफिशियल चैनल पर रिलीज किया गया है। फेस ग्रुप द्वारा निर्मित इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं डॉ० नीरज गुप्ता एवं डॉ० मुश्ताक अंसारी तथा सह निर्माता प्रीति गुप्ता हैं और डायरेक्टर हैं सबा बारी जिनको एसि

एम्स में रोगियों के रिश्तेदारों हेतु बनाए जाने वाले प्रतीक्षालय का भूमि पूजन संपन्न

Image
 नई दिल्ली । जब भी कोई व्यक्ति हॉस्पिटल में भर्ती होता है तो उसको इलाज मिल जाता है लेकिन उसकी  देखरेख के लिए आये व्यक्ति को बैठने की जगह तक नहीं मिल पाती, इसी के मद्देनज़र धानुका समूह द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) हॉस्पिटल में रोगियों और उनके रिश्तेदारों और शुभचिंतकों   के लिए एक बड़ी राहत के रूप में जल्द ही प्रतीक्षालय बनाया जाएगा। इस हॉल का निर्माण धानुका समूह द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के अंतर्गत किया जाएगा, हॉल का भूमि पूजन निदेशक एम्स डॉ. एम. श्रीनिवास, माननीय न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल  (एनजीटी),  धानुका समूह के चेयरमैन राम गोपाल अग्रवाल, अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्य भूषण जैन,  व बीकानेर वाले नवरत्न अग्रवाल की उपस्थिति में किया गया  । राम गोपाल अग्रवाल ने कहा कि एम्स परिसर में सामुदायिक केंद्र के पास 80x80 मीटर आकार की सुविधा का निर्माण किया जा रहा है और इसका उद्देश्य प्रतीक्षारत रोगियों और उनके साथ आने वाले रिश्तेदारों और शुभचिंतकों को बड़ी राहत पहुंचाना है। सत्य भूषण जैन ने कहा इसके चार महीने में पूरा होन

रुबरू के कलाकारों ने किया “एक आवाज़ मोहब्बत की-लालेश्वरी” संगीतमय नाटक का बेहतरीन मंचन

Image
 नई दिल्ली 24 मार्च। 14वीं सदी में हुई कश्मीर की आदि कवियत्री ललेश्वरी पर केंद्रित संगीतमय नाटक "एक आवाज़ मोहब्बत की  "ललेश्वरी " का मंचन रूबरू द्वारा एलटीजी सभागार मंडी हाउस में किया गया ! इस नाटक का चयन वर्ष 2022 के 10 सर्वश्रेष्ठ नाटकों में हुआ है। लल्लेश्वरी या लल्ल-द्यद के नाम से जाने जानेवाली चौदवहीं सदी की एक भक्त कवियित्री,कश्मीर की शैव भक्ति परम्परा और कश्मीरी भाषा की एक अनमोल कड़ी थीं।  ललद्यद की काव्य—शैली को ‘वाख’ कहा जाता है। वाख कश्मीरी भाषा का एक छंद है, जिसमें चार पंक्तियों में कवि ने अपनी बात कही है। लल वाख के नाम से जानी जाने वाली, उनके छंद कश्मीरी भाषा में सबसे शुरुआती रचनाएँ हैं और आधुनिक कश्मीरी साहित्य के इतिहास में एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं! जिस तरह हिंदी में कबीर के दोहे,मीरा के पद, तुलसी की चौपाई और रसखान के सवैये प्रसिद्ध हैं, उसी तरह ललद्यद के वाख प्रसिद्ध हैं। अपने वाखों के ज़रिए उन्होंने जाति और धर्म की संकीर्णताओं से ऊपर उठकर भक्ति के ऐसे रास्ते पर चलने पर ज़ोर दिया जिसका जुड़ाव जीवन से हो। उन्होंने धार्मिक आडंबरों का विरोध किया और प्रेम और इंसा

सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के लिए चलाया अभियान

Image
  नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी जिले के सीलमपुर क्षेत्र में शमाँ एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसायटी तथा आरडब्ल्यूए जाफराबाद व चौहान बांगर मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों ने दिल्ली नगर निगम तथा मेट्रो वेस्ट कंपनी के साथ भागीदारी करके पूरे क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए जूट के थैले वितरित किए और लोगों को प्लास्टिक के खतरनाक परिणामों से अवगत कराया  संस्था के महासचिव डॉ० फ़हीम बेग ने लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि एक सर्वे के अनुसार एक सप्ताह में कम से कम 5 ग्राम प्लास्टिक जाने अनजाने में हमारे शरीर में प्रवेश कर जाता है जिसके चलते हार्ट ,किडनी, लीवर तथा अन्य शारीरिक रोग हमें घेर लेते हैं,जैसा कि देखा गया है कि आजकल 30 - 35 वर्ष की आयु में ही लोगों को हार्ट अटैक आ रहा है इसमें सबसे बड़ा कारण है हमारी जीवन शैली तथा प्लास्टिक उपयोग का अधिक से अधिक उपयोग जिससे हम और हमारे आने वाली  पीढ़ी इससे ग्रसित है, इसलिए दिल्ली नगर निगम व मेट्रो वेस्ट के साथ मिलकर शमां एनजीओ,जाफराबाद आरडब्लूए,जाफराबाद- चौहान बांगर मार्किट असोसिएशन के सभी सदस्यों ने यह  अभियान बहुत ही भव

सीलिंग के खिलाफ हाथ में फांसी का फंदा लेकर किया आंदोलन

Image
                           एमसीडी के भ्रष्ट अधिकारियों के कारण सीलिंग हुई दुकानें : परमजीत सिंह पम्मा नई दिल्ली। सदर बाजार की सीलिंग आंदोलन मंच पर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा अध्यक्ष राकेश यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह सहित सैकड़ों पीड़ित व्यापारियों ने अमर शहीद क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव को उनके बलिदान दिवस के उपलक्ष पर श्रद्धांजलि देकर जब तक सील हुई दुकानों की सीलिंग नहीं खुल जाती तब तक आंदोलन करने की शपथ ली। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा बड़े दुख की बात है आजादी के इतने समय बाद भी भ्रष्टाचार का बोलबाला है जबकि भगत सिंह राजगुरु सुखदेव जी ने देश को आजादी दिलाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की अंग्रेजों से तो हमें आजादी मिल गई मगर मगर भ्रष्ट अधिकारियों ने उनकी जगह ले ली और इसी कारण आम जनता को आए दिन किसी न किसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और इसी की देन है सदर बाजार की सीलिंग जिससे व्यापारियों को इस हालत में लाकर खड़ा कर दिया है कि आए दिन लगभग ढाई महीने से व्यापारी सड़कों पर उतर के सीलिंग के खिलाफ

जल संरक्षण के प्रयास तेज करने की जरूरत : कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

Image
                                           कल बचाना है तो जल बचाना है होगा : राम गोपाल अग्रवाल नई दिल्ली। जल है तो कल है लेकिन हमारा  मानना  है कि जल के बिना इस सृष्टि के होने की कल्पना करना ही बेकार है  क्योंकि इस पृथ्वी पर 75% जल है और 25 %  ज़मीन इसलिए हमें इस पृथ्वी को बचाना है तो जल को बचाना ही होगा ये कहना था धानुका ग्रुप के चेयरमैन राम गोपाल  अग्रवाल का जिन्होंने  विश्व जल दिवस और नव संवत दिवस 2080 को बहुत भव्य रूप से मनाया। इस अवसर पर माननीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर व् राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सांपला उपस्थित हुए। नरेंद्र सिंह तोमर ने देश में जल संरक्षण के प्रयासों को तेज करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने लोगों से भविष्य की पीढ़ियों के लिए इस मूल्यवान संसाधन को बचाने के लिए पानी का कुशलता से उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने जल संरक्षण और उत्पादकता बढ़ाने के लिए कृषि क्षेत्र में ड्रिप सिंचाई, स्प्रिंकलर और ड्रोन जैसी तकनीकों को अपनाने पर भी जोर दिया। अपने संबोधन के दौरान, श्री तोमर ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भूजल स्तर

चमन लाल मारवाह की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए सभी धर्मों के लोग

Image
 पिछले कुछ वर्षों में धार्मिक भेदभाव काफी देखने को मिला है, कुछ कट्टरपंथी संगठन राजनीतिक पार्टियों को लाभ पहुंचाने के मकसद से देश व समाज के बीच धार्मिक भेदभाव फैलाने का प्रयास करते रहते हैं लेकिन इन्ही हालात के बीच समाज में धार्मिक एकता की ऐसी मिसालें भी देखने को मिलती हैं जो लोगों को आश्चर्य चकित कर देती हैं। ऐसी ही एक मिसाल पुरानी दिल्ली के सदर बाज़ार इलाके में चमन लाल मारवाह ने कायम की। श्री मारवाह ने हिन्दु-मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों के मानने वालों के बीच ऐसी मिसाल कायम की कि लोग उनके स्वर्गवास के बाद भी उनके व्यक्तित्व की तारीफ करते थकते नहीं।  श्री मारवाह ने जो इज्जत समाज के बीच कमाई उसकी झलक 18 फरवरी 2023 को उनके श्रद्धांजलि सभा में दिखाई पड़ी। दिल्ली के अजमल खां पार्क में स्व- मारवाह के परिवार ने शोक सभा का आयोजन किया जहां पुत्र रितेश मारवाह, पुत्रवधु निशा मारवाह, बेटी दामाद साक्षी मारवाह व मोहित निझावन, प्रीति मारवाह व अनीश ओबेरॉय ग्रेड चिल्ड्रन तान्या मारवाह, कायरा मारवाह, अधीराज मारवाह व सिद्धत निझावन सहित परिवार के अन्य सदस्य व रिश्तेदारों सहित भारी संख्या में समाज के जिम्

फेस ग्रुप ने कु० दिव्या को ‘वीमैंस एचीवमेंट अवार्ड-2023 से किया सम्मानित

Image
 हमारा देश आज उन्नत देशों की श्रेणी में सूचीबद्ध हैं। इसका कारण है कि भारत की महिला शिक्षित और जागरूक हो रही हैं। परन्तु फिर भी अभी सरकार को महिलाओं के कल्याण के लिए कुछ और करने की आवश्यकता है। इसी संदर्भ में फेस ग्रुप परिवार आज महिलाओं को और अधिक जागरूक और प्रोत्साहित कर रहा हैं। इस वर्ष महिला दिवस के उपलक्ष्य में नई दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र पर प्रतिभाशाली महिलाओं को ‘‘वीमैंस एचीवमेंट अवार्ड-2023’’ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य क्षेत्र में विशेष सेवा प्रदान करने के उपलक्ष्य में कु0 दिव्या को ‘‘वीमेंस अचीवमेंट अवार्ड 2023’’ से सम्मानित किया गया। आप ने आयुर्वेद के पंचकर्मा विषय पर डिप्लोमा प्राप्त किया है और विवेक विहार के आर्युवेदिक एंव प्राकृतिक चिकित्सा हॉस्पीटल में रोगियों को पंच कर्मा पद्वति द्वारा उपचार कर रही है। आपकी स्वास्थ्य सेवाएं समाज के लिए प्रशंसनीय है।  अवार्ड कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ- एम-ए-अंसारी जी चेयरमैन फे़स ग्रुप ने की तथा दिल्ली सरकार अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन जाकिर खान मंसूरी तथा राजेन्द्र कुमार

फे़स ग्रुप ने प्रमुख समाज सेवी प्रवीन खनगवाल को दिया विशेष सम्मान

Image
 वर्तमान परिवेश में स्वार्थी लोगों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, समाज में नपफ़रत धार्मिक भेदभाव भी चंद कट्टरंपथी लोगों के कारण पनप रहा है लेकिन इसी माहौल के बीच ऐसे लोग भी समाज में मौजूद हैं जो धर्म निरपेक्षता में विश्वास रखते हैं और बिना किसी धार्मिक भेदभाव के सभी वर्ग-जाति के लोगों की मदद करते हैं इसी तरह की सेकूलर सोच रखने वाले प्रमुख समाज सेवी का नाम है प्रवीन खनगवाल।  प्रवीन खनगवाल पिछले दो दशक से अधिक समय से समाज सेवा के क्ष्ज्ञेत्र को निःस्वार्थ समर्पित हैं, वर्तमान में यह रामलीला मैदान आसिफ अली रोड पर आयोजित की जाने वाली ऐतिहासिक श्री रामलीला कमेटी के संयुक्त सचिव पद की जिम्मेदारी के साथ-साथ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के भी कई पदों पर आसीन हैं। पूर्व में यह सूचना एवं प्रसारण मंत्रलय भारत सरकार के सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की सलाहकार समिति के सदस्य, मेम्बर डीयूआरसीसी नार्दन रेलवे तथा एम-टी-एन-एल सलाहकार समिति भारत सरकार के भी यह सदस्य रह चुके हैं।  जब कोई व्यक्ति समाज के बेहतर निर्माण के लिए निःस्वार्थ कार्य करता है या फिर समाज की निःस्वार्थ सेवा करता है तो बदलें में समा

फे़स फिल्म्स ने लव सांग ‘दिल तुमको दिया है’’ में नए चेहरे उस्मान अंसारी को किया लांच

Image
 सभी आयु के संगीत प्रेमियों को पसंद आएगा फ़ेस फिल्म्स का न्यू सॉंग ‘‘दिल तुमको दिया है’’  नई दिल्ली। फे़स ग्रुप द्वारा संचालित फे़स फिल्म्स उभरते हुए कलाकारों की प्रमोशन के मद्देनजर समय-समय पर शॉर्ट फिल्म, म्यूजिक  एलबम, वेब सीरीज़, धारावाहिक, डॉक्युमेंट्री व एड फिल्म आदि का निर्माण करता रहता है, इसी कड़ी में एक नया लव सांग ‘दिल तुमको दिया है’ बिफॉर ब्रिटिश राज बी० बी० आर० कैफे कमला नगर में रिलीज किया गया। फे़स फिल्म्स का यह नया गीत फेस ग्रुप के मैनेजर व फिल्म डायरेक्टर डॉ० बिलाल अंसारी के निर्देशन में तैयार किया गया है। इस सांग को ऑफ़रीन सिद्दीकी व उस्मान अंसारी पर फिल्माया गया है और अपने स्वर से सजाया है वाजिल अली व समर खान ने तथा संगीत तैयार किया है संगीता गोस्वामी ने।  इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए डॉ० बिलाल अंसारी ने बताया कि प्रोफेशनल मॉडल ऑफरीन सिद्दीकी के साथ हमने इस सॉंग में एक नये चेहरे उस्मान अंसारी को ब्रेक दिया है, शूटिंग के दौरान थोड़ी मुश्किलें तो आईं लेकिन आपसी तालमेल से गीत का आऊटपुट काफी अच्छा निकलकर आया है। दर्शकों को यह सांग काफी पसंद आएगा जिसको हमने अपने ऑनलाइन

गीतांजलि आर्ट वेलफ़ेयर सोसाइटी एवं संगम आर्ट कल्चरल सोसाइटी ने इस्लामिक सेंटर में सजाई गीतों भरी शाम

Image
 नई दिल्ली 4 मार्च। गीतांजलि आर्ट वेलफ़ेयर सोसाइटी एवं संगम आर्ट कल्चरल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में किया गया। गीतांजलि की उपाध्यक्ष सुषमा कक्कड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में दिल्ली एन सी आर के क़रीब 50 नृत्य व गायक कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। इस कार्यक्रम को यादगार बनाने में श्योगेश मालिक, संजीव अरोड़ा, दीपक नायडू, अनिल कपूर, पायल कक्कड़, विनीता सक्सेना, राजेश, रेमू पठानिया, डेविड, ख़ुशबू, हिमांशु अरोड़ा, सुरेन्द्र पुष्करणा, वीरेंद्र सन्धू, सुनीता अग्रवाल, वाई के विज, सुधीर दत्ता, राजन अय्यर आदि गायक कलाकारों का विशेष योगदान रहा, इनकी गायकी को  दर्शकों ने खूब इंजॉय किया। कई गानों पर तो दर्शक सीट से उठकर तालियाँ बजाने के लिए मजबूर हो गये । डांस परफ़ॉर्मर गरिमा का नृत्य भी अत्यंत सुंदर था जिसने सबका मन मोह लिया । दर्शकों ने गरिमा के नृत्य की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक सुषमा रानी व गणेश दास अरोड़ा ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि इ

ईस्ट एण्ड इंक्लेव निवासी भी हुए उत्साह के रंगों में सराबोर

Image
 पूर्वी दिल्ली। ईस्ट एण्ड इंक्लेव लक्ष्मीनगर आर-डब्लू-ए- द्वारा होली मंगल मिलन कार्यक्रम का आयोजन कालोनी के पार्क में किया गया। आर-डब्लू-ए- अध्यक्षा राजरानी शर्मा की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय संस्कृतिक का बेहतरीन नमूना देखने को मिला। सुंदर वातावरण के बीच इस पावन अवसर पर सभी निवासी उत्साह रंगों व फूलों की होली के बीच प्रसन्नता में सरोबार नज़र आए। इस मौके पर आर-डब्लू-ए- के उपाध्यक्ष आर-के- ठक्कर, एडवोकेट जे- तरूण कुमार, सोशल कल्चरल समिति के एग्जीक्यूटिव सदस्य अरविंद सिंह व शंटी नागपाल आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर राजरानी शर्मा ने होली के पर्व को भाईचारे का प्रतीक बताते हुए कहा कि होली पर्व हमें भारतीय से परिचय कराती है, इस पर्व से यूं तो कई गाथाएं जुड़ी है लेकिन मुख्यतः यह पर्व आपसी सौहार्द को बल प्रदान करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। उन्होंने कहा पूरे वर्ष के बीच कभी अगर आपस में मन मुटाव हो जाए तो होली के गुलाम से उसे धो देना चाहिए। सभी धार्मिक पर्व हमें जहां खुशहाल जीवन जीने का मार्ग दर्शाते हैं वहीं हमें धार्मिक पर्वों से ऐसे संदेश मिलते हैं जिनके अपनाने से

हद ही कर दी भाजपा और ‘आप’ ने तोः गुरदीप साहनी

Image
 देश बेहद संकट के दौर से गुज़र रहा है, भ्रष्टाचार, महंगाई, धार्मिक भेदभाव, नपफ़रत, बेरोजगारी आदि सब कुछ चरम पर है। केंद्र में बैठी भाजपा पूरी तरह विफल साबित हुई है। मोदी जी कहते थे काला धन विदेशों से वापस अपने देश में लाएंगे जिससे महंगाई कम होगी और देश में खुशहाली आऐगी लेकिन हुआ उसका उल्टा, विदेश में काला धन और ज्यादा पहुंच गया, महंगाई ने गरीब व मध्य वर्ग की थाली से भोजन कम कर दिया, जनता के पास रोज़गार तक नही है। उक्त विचार पिपुपल वैलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरदीप सिंह साहनी ने फे़स न्यूज के साथ एक मुलाक़ात में व्यक्त किए।  श्री साहनी ने आगे कहा कि पूरा देश परेशान है लेकिन अंध भक्तों की भक्ति में अभी भी कोई कमी नही आई है। अंध भक्त कहते हैं कि मोदी जी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और जब उनसे पूछा जाए कि कोई एक अच्छा काम बताओं जिससे तुम्हें कोई फायदा पहुंचा हो तो उनके पास कोई जवाब नही होता। राजनीतिक चर्चा में गुरदीप सिंह साहनी ने आम आदमी पार्टी की विफलताओं पर रोशनी डालते हुए कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के मंत्री जेलों में जा रहे हैं इससे बड़ी शर्मनाक बात और क्या हो सकती है

बिग एफ-एम- 92-7 ने संजय मलिक को किया विंग इंपैक्ट अवार्ड 2023 से सम्मानित

Image
 नई दिल्ली। पिछले दिनों बिग एफ-एम- 92-7 द्वारा आयोजित एक अवार्ड कार्यक्रम में मलिक म्यूजिक इवेंट्स के सी-एम-डी- संजय मलिक को विंग इंपैक्ट अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें प्लेबैक सिंगर डॉ- सतिंदर सरताज तथा बिग एफ-एम- 92-7 के मेट्रो मार्केट हेड राहुल शर्मा के कर कमलों द्वारा भेंट किया गया।  हम आपको बता दें कि संजय मलिक बिग इवेंट आर्गेनाइजर के साथ-साथ आर्ट प्रमोटर भी है, यह उभरते हुए कलाकारों को मंच प्रदान करने का कार्य भी करते हैं। इनके मंच से होकर अनगिनत कलाकार आज मुम्बई फिल्म जगत में शोहरत और धन दोनों हासिल कर रहे हैं। श्री मलिक एकता मिशन के नाम से एक संस्था चलाते हैं जिसमें आप महासचिव पद की जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहे है। यह संस्था उभरते हुए गायक कलकारों के लिए राष्ट्रीय स्तर की गायन प्रतियोगिता ‘सिंगर सितारों की खोज’ शीर्षक के तहत आयोजित करती है। इसके अलावा संस्था द्वारा समय-समय पर समाज सेवा के कार्य भी किए जाते हैं। कला व सामाजिक सेवाओं के मद्देनजर संयज मलिक को पूरे हिंदुस्तान के विभिन्न मंचों पर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है, इसी श्रंखला में एफ-एम- 92-7

फिल्म डायरेक्टर सबा बारी फेस वुमेंस एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

Image
 नई दिल्ली। महिला दिवस के मौके पर फे़स ग्रुप द्वारा डी-डी- मार्ग स्थित जवाहर लाल नेहरू इंटरनेशनल यूथ सेंटर में फे़स वूमेंस अचीवमेंट अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया। फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ- मुश्ताक अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मान समारोह में भारत में मोनटेनएग्रो की कौंसुल जनरल डॉ- जैनिस दरबारी, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान मंसूरी व एसडीएम प्रीत विहार, राजेन्द्र कुमार के कर कमलों द्वारा अवार्ड वितरित किए। इस कार्यक्रम में फिल्म जगत से ताल्लुक रखने वाली डायरेक्टर, कोरियोग्राफर सबा सगीर वारी को भी उनकी फिल्म जगत में सेवाओं के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया। सब बारी एमीटी युनिवर्सिटी नोएडा के अमेटी स्कूल ऑफ फिल्म एंड ड्रामा डिपार्टमेंट में एक्टिंग की टीचर हैं। सबा बारी एक अनुभवी डायरेक्टर एवं कोरियोग्राफर हैं। जिनकी फीचर फिल्में ‘‘अन्य दो अदर, पलक, और किस्मत का घंटा रिलीज हो चुकी है। जिनमें उन्होंने कोरियोग्राफी की है। फेस ग्रुप के साथ ‘‘नेगटिव थिकिंग और आने वाली शॉर्ट फिल्म ‘‘मिस्टिरीयस गर्ल’’ एक डायरेक्टर के रूप में कर चुकी है। 2009 में सबा बारी ‘‘बुगी-वुग्गी’’ मम्

ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस की वर्किंग कमेटी की बैठक में शिक्षा, हैल्थ व रोज़गार पर दिया गया विशेष बल

Image
 नई दिल्ली । ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस की वर्किंग कमेटी की एक अहम मीटिंग डी० डी० यू० मार्ग नई दिल्ली पर मौजूद राजेन्द्र भवन में सम्पन्न हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद वर्किंग कमेटी की यह पहली बैठक थी जिसमें नेशनल बॉडी में शामिल किए गए पदाधिकारियों का परिचय और नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए। इस मौके पर एजेंडे पर चर्चा व पदाधिकारियों के सुझावों पर भी चर्चा की गई। कांफ्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट फिरोज अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कांफ्रेंस के सेक्रेटरी जनरल अब्दुल रशीद अंसारी में बीते वर्ष की रिपोर्ट पेश की। इसके बाद वर्ष 2023-24 के एक्शन प्लान को मंजूरी दी गई जिसमें शिक्षा, हेल्थ व रोजगार मुहैया कराने पर बल दिया गया। बैठक में एक नई स्कॉलरशिप स्कीम भी शुरू करने का ऐलान किया गया जिसमें क्लास 6 से 12 तक के गरीब परिवारों के 100 विद्यार्थियों को हर माह 500 रूपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही मोमिन कांफ्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हाजी मौ०,इमरान अंसारी की देखरेख में असिस्टेंट कमांडे सी०आर०पी०एफ० तारिक सिराज , अंसारी ह