अल-हाज मौ० इमरान अंसारी ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त





 नई दिल्ली 19 मार्च। ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक में कांफ्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अल-हाज इमरान अंसारी को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद अंसारी एडवोकेट व राष्ट्रीय सैक्रेटरी जनरल अब्दुल रशीद अंसारी के करकमलों द्वारा हाजी मौ० इमरान अंसारी को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस मौके पर एडवोकेट फिरोज अंसारी ने कहा कि हाजी मौ० इमरान अंसारी हमारी संस्था के जुझारू व मजबूत स्तम्भ हैं, इनके द्वारा न सिर्फ कई समाज हितैषी योजनाएं व समाज सेवा के कार्य किए जा रहे हैं बल्कि राष्ट्रीय योजनाओं को क्रियांन्वित करने में भी इनकी पूरी भागीदारी रहती है। यह उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए साम्प्रदायिक दंगो के बाद पीड़ित लोगों की मदद के लिए सबसे पहले आगे आए, कोरोना काल में भी इन्होंने दिल्ली के भिन्न-भिन्न हिस्सों में राशन, मास्क, ऑक्सीजन सेलेंडर, सेनेटाइजर, वेपोराइज़र का निःशुल्क वितरण तथा रोगियों को स्वास्थ्य लाभ के लिए भी सहयोग किया। उन्होंने बताया हाजी इमरान अंसारी आपसी सौहार्द की मजबूती के लिए भी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं तथा समय-समय पर हैल्थ कैम्प भी जरूरतमंद लोगों के लिए लगाए जाते हैं। इन्हीं तमाम खिद़मात के मद्देनजर हमने हाजी मौ० इमरान अंसारी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल करने का निर्णय किया। इस अवसर पर हाजी मौ० इमरान अंसारी ने बैठक में मौजूद सभी सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि एडवोकेट फिरोज अंसारी व राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने जो विश्वास मुझ पर किया है या मुझसे उम्मीद करते हैं मैं उसके लिए आपको मायूस नही होने दूंगा। जो भी जिम्मेदारी मुझे दी जाएगी उसको पूरा करने का भरसक प्रयास में करूंगा। इमरान अंसारी ने यह भी कहा कि सभी राज्यों के पदाधिकारी सिर्फ सुझाव देने तक सीमित ना रहें, जमीनी स्तर पर कार्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कई राज्यों के पदाधिकारी बहुत बेहतर कार्य कर रहे हैं हमें ऐसे लोगों से सबक लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन की मजबूती, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के क्षेत्र में जिला स्तर पर कार्य होने चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन