आम नागरिक रोज़मर्रा का जीवन स्वतंत्रता के साथ जिये,यही हमारा धय्य है : पुलिस उपायुक्त उत्तर पूर्वी जिला
पूर्वी दिल्ली । उत्तर पूर्वी जिले के नए पुलिस उपायुक्त डॉक्टर जॉय तिरके का शमां एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसायटी, जाफराबाद आर डब्लू ए व नागरिक सुरक्षा समिति के सदस्यों ने उनके कार्यालय में भव्य स्वागत किया।संस्था के महासचिव डॉ फ़हीम बेग ने सभी सदस्यों की ओर से पुलिस उपायुक्त जॉय तिरके का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तर पूर्वी जिले को मोहब्बत वाला जिला कहा जाता है परंतु 3 वर्ष पूर्व दुर्भाग्य से हमें बुरे वक्त से गुजरना पड़ा परंतु इस मोहब्बत को जिंदा रखने वाले हिंदू मुस्लिम भाईचारे ने ही उस बुरे वक्त को बहुत ही जल्दी नियंत्रित किया और आपसी समन्वय को स्थापित किया।डॉक्टर बेग ने पुलिस उपायुक्त से निवेदन करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में होली और ईद का त्यौहार आने वाला है तो जिला शासन कर आपस में भाईचारा बढ़ाने के लिए भव्य कार्यक्रम आयोजित करें जेसा पूर्व में भी होता आया है तथा जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे पुलिस चौकी बनी हुई है उसमें 24 घंटे स्टाफ की तैनाती करके अमन शांति को कायम करने में सहायक बने क्योंकि नजदीक में ही लड़कियों का स्कूल है तो किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस वहां मुस्तैद रहे तो बेहतर होगा। संस्था के सागर इशराक,कारी यूसुफ व अन्य सदस्यों ने भी अपने अपने विचार रखें सब के विचार सुनने के बाद पुलिस उपायुक्त डॉक्टर जॉय ने कहा कि आपसी भाईचारा कायम करने में जिस प्रकार से हिंदू,मुस्लिम सिख,ईसाई समाज के गणमान्य व्यक्ति अपना अपना रोल निभाते हैं तो पुलिस भी इस भाईचारे को मजबूती देने के लिए अपनी ओर से समय-समय पर कार्य करती रहती है और हमारा यही कर्तव्य है कि समाज में अमन शांति बनी रहे और आम व्यक्ति स्वतन्त्र होकर अपना रोजमर्रा का जीवन यापन करें, यही हमारा धय्य है और भारत पूरी दुनिया में इसी बात के लिए मशहूर है और हम पूरी तरीके से मुस्तैद हैं हमारे लिए आम आदमी की सुरक्षा सर्वोपरि है और अपराधियों को उनके स्थान पर पहुंचाना हमारा पहला काम है, साथ ही पुलिस उपायुक्त ने युवाओं को स्किल ट्रेनिंग करने के लिए ज्योति नगर थाने में जो व्यवस्था कराई है उस कार्यक्रम में भी युवाओं को जोड़ने के लिए उन्होंने शमां एनजीओ से आग्रह किया। स्वागत समारोह में हाजी शफीक,डॉ खुर्शीद ,कारी यूसुफ अंसारी,काशिफ अंसारी,सलीम खान, लियाकत इदरीसी,नफीस उद्दीन,नौशाद खान,साजिद जमाल, नौशाद सागर, मोहम्मद इमरान,सागर इशराक,इमरान अब्बासी,चौधरी आबिद अली,चौधरी वसीम, इमरान पठान आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment