गीतांजलि आर्ट वेलफ़ेयर सोसाइटी एवं संगम आर्ट कल्चरल सोसाइटी ने इस्लामिक सेंटर में सजाई गीतों भरी शाम

 नई दिल्ली 4 मार्च। गीतांजलि आर्ट वेलफ़ेयर सोसाइटी एवं संगम आर्ट कल्चरल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में किया गया। गीतांजलि की उपाध्यक्ष सुषमा कक्कड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में दिल्ली एन सी आर के क़रीब 50 नृत्य व गायक कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। इस कार्यक्रम को यादगार बनाने में श्योगेश मालिक, संजीव अरोड़ा, दीपक नायडू, अनिल कपूर, पायल कक्कड़, विनीता सक्सेना, राजेश, रेमू पठानिया, डेविड, ख़ुशबू, हिमांशु अरोड़ा, सुरेन्द्र पुष्करणा, वीरेंद्र सन्धू, सुनीता अग्रवाल, वाई के विज, सुधीर दत्ता, राजन अय्यर आदि गायक कलाकारों का विशेष योगदान रहा, इनकी गायकी को  दर्शकों ने खूब इंजॉय किया। कई गानों पर तो दर्शक सीट से उठकर तालियाँ बजाने के लिए मजबूर हो गये ।

डांस परफ़ॉर्मर गरिमा का नृत्य भी अत्यंत सुंदर था जिसने सबका मन मोह लिया ।

दर्शकों ने गरिमा के नृत्य की भूरि भूरि प्रशंसा की।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक सुषमा रानी व गणेश दास अरोड़ा ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उभरते हुए कलाकारों को मंच प्रदान करना है, उन्होंने कहा कि इसी तरह के मंचों से होते हुए कलाकार फ़िल्म जगत व बड़े मंचों तक पहुँचते हैं। इस शानदार कार्यक्रम के मंच का संचालन पायल कक्कड़ और नमिता अरोड़ा द्वारा किया गया।

इस मौक़े पर फ़िल्म डायरेक्टर,एक्टर एवं  सीनियर एंकर अजय सक्सेना, एस के सिंह, विकास कक्कड़, मंजू मित्तल व एस एल नागपाल आदि को विशेष अतिथि के सम्मान से नवाज़ा गया।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन