बिग एफ-एम- 92-7 ने संजय मलिक को किया विंग इंपैक्ट अवार्ड 2023 से सम्मानित



 नई दिल्ली। पिछले दिनों बिग एफ-एम- 92-7 द्वारा आयोजित एक अवार्ड कार्यक्रम में मलिक म्यूजिक इवेंट्स के सी-एम-डी- संजय मलिक को विंग इंपैक्ट अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें प्लेबैक सिंगर डॉ- सतिंदर सरताज तथा बिग एफ-एम- 92-7 के मेट्रो मार्केट हेड राहुल शर्मा के कर कमलों द्वारा भेंट किया गया। 

हम आपको बता दें कि संजय मलिक बिग इवेंट आर्गेनाइजर के साथ-साथ आर्ट प्रमोटर भी है, यह उभरते हुए कलाकारों को मंच प्रदान करने का कार्य भी करते हैं। इनके मंच से होकर अनगिनत कलाकार आज मुम्बई फिल्म जगत में शोहरत और धन दोनों हासिल कर रहे हैं। श्री मलिक एकता मिशन के नाम से एक संस्था चलाते हैं जिसमें आप महासचिव पद की जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहे है। यह संस्था उभरते हुए गायक कलकारों के लिए राष्ट्रीय स्तर की गायन प्रतियोगिता ‘सिंगर सितारों की खोज’ शीर्षक के तहत आयोजित करती है। इसके अलावा संस्था द्वारा समय-समय पर समाज सेवा के कार्य भी किए जाते हैं। कला व सामाजिक सेवाओं के मद्देनजर संयज मलिक को पूरे हिंदुस्तान के विभिन्न मंचों पर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है, इसी श्रंखला में एफ-एम- 92-7 ने भी इन्हें विंग इंपैक्ट अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया।

Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

डॉ0 कलाम ने देश का नाम विश्व में रोशन किया : फिरोज अंसारी एडवोकेट