सांसद कांता कर्दम ने कु० ख्याति को किया त्रिशक्ति सम्मान से सम्मानित


 नई दिल्ली 18 मार्च। पॉलिटिकल ट्रस्ट पत्रिका द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कान्स्टिटूशन क्लब रफी मार्ग में सेमिनार एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में राज्य सभा सांसद कांता कर्दम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं । इस कार्यक्रम में अन्य महिलाओं सहित विधि की शिक्षा ग्रहण करने वाली समाज सेविका दिल्ली की कुमारी ख्याति को भी त्रिशक्ति सम्मान 2023 प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि कांता कर्दम ने आशा व्यक्त करी कि पुरुष का भी कर्तव्य बनता है कि महिलाओं को आगे बढ़ाएं समाज में प्रशासन में या किसी भी अन्य क्षेत्र में चाहे वह खेलकूद, शिक्षा हो, पत्रकारिता हो महिलाओं को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा महिला सृष्टि की विधाता है और पूर्व के साथ कंधे से कंधा मिलाकर असाधारण कार्य कर रही है।

               कार्यक्रम की सफलता में आयोजक टीम के सदस्य पत्रकार निम्मी ठाकुर, पत्रकार अमरचंद, पत्रकार दीप कुमार, पत्रकार खुशी शर्मा, पत्रकार हीरालाल प्रधान इत्यादि का विशेष योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

डॉ0 कलाम ने देश का नाम विश्व में रोशन किया : फिरोज अंसारी एडवोकेट