फिल्म डायरेक्टर सबा बारी फेस वुमेंस एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित



 नई दिल्ली। महिला दिवस के मौके पर फे़स ग्रुप द्वारा डी-डी- मार्ग स्थित जवाहर लाल नेहरू इंटरनेशनल यूथ सेंटर में फे़स वूमेंस अचीवमेंट अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया। फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ- मुश्ताक अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मान समारोह में भारत में मोनटेनएग्रो की कौंसुल जनरल डॉ- जैनिस दरबारी, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान मंसूरी व एसडीएम प्रीत विहार, राजेन्द्र कुमार के कर कमलों द्वारा अवार्ड वितरित किए। इस कार्यक्रम में फिल्म जगत से ताल्लुक रखने वाली डायरेक्टर, कोरियोग्राफर सबा सगीर वारी को भी उनकी फिल्म जगत में सेवाओं के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया। सब बारी एमीटी युनिवर्सिटी नोएडा के अमेटी स्कूल ऑफ फिल्म एंड ड्रामा डिपार्टमेंट में एक्टिंग की टीचर हैं। सबा बारी एक अनुभवी डायरेक्टर एवं कोरियोग्राफर हैं। जिनकी फीचर फिल्में ‘‘अन्य दो अदर, पलक, और किस्मत का घंटा रिलीज हो चुकी है। जिनमें उन्होंने कोरियोग्राफी की है। फेस ग्रुप के साथ ‘‘नेगटिव थिकिंग और आने वाली शॉर्ट फिल्म ‘‘मिस्टिरीयस गर्ल’’ एक डायरेक्टर के रूप में कर चुकी है। 2009 में सबा बारी ‘‘बुगी-वुग्गी’’ मम्मी चैम्पियनशिप की विनर भी थी। इसके अलावा इंडियाज गोट टैलेंट की फाइनलिस्टभी रह चुकी है। कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए सबा बारी ने कहा कि ‘‘नारी हमेशा से ही शक्तिशाली थी, पर समाज की कुछ कुरीतियों ने उसे आगे नही बढ़ने दिया। आज नारी दुनिया भर के हर कार्यों में महारथ हासिल कर चुकी है। अगर परिवार अपनी बेटियों और बहुओं का साथ दें उन्हें हौंसला दे तो हमारा समाज और अधिक तरक्की करेगा। नारी को कमजोर समझने का जमाना गया अब ये नया दौर है और मुझे बेहद खुशी है कि डॉ- मुश्ताक अंसारी जैसे विद्वान और समझदार लोग नारी की शक्ति और बुद्धिमत्ता को समझते हैं और उनका सम्मान करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन