दिल्ली के विकास व धार्मिक एकता के लिए हमेशा याद किए जाएँगे अबजीत सिंह गुलाटी



 पूर्वी दिल्ली । आपसी एकता,सौहार्द,भाईचारे के प्रतीक देशभक्त व वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय सरदार अबजीत सिंह गुलाटी की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा गुरुद्वारा प्रीत विहार 


 में आयोजित की गई। लंबी बीमारी के बाद सरदार अबजीत गुलाटी का निधन 7 फरवरी को हो गया था। स्मृति सभा में गुलाटी जी को याद किया गया और उनके किए गए सामाजिक कार्य और उपलब्धियों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। स्व०  गुलाटी ने जमुना पार के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। वह दिल्ली जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन भी रहे। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पद पर रह कर जनकल्याणकारी कार्य कर क्षेत्र का विकास सुनिश्चित किया। तत्कालीन केंद्रीय मंत्री पूर्वी दिल्ली से सांसद श्री एच के एल भगत जी के कार्यकाल में जमुनापार की तमाम कॉलोनियों को बचाने का कार्य में सक्रिय सहयोग दिया। दिल्ली की लोकप्रिय मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल में सरदार अबजीत सिंह गुलाटी को जमुनापार विकास बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया जिसके माध्यम से जमुनापार की विभिन्न विकास योजनाओं को गुलाटी जी के माध्यम से पूर्ण कराया गया। प्रत्येक वार्ड मे वहां के निवासियों के लिए बहन बेटियों के विवाह के लिए बरात घर, सामुदायिक भवन का बनाया जाना, सभी कॉलोनियों को पीने का जल मुहैया कराना, अनाधिकृत कॉलोनियों में रह रहे गरीब लोगों के लिए कॉलोनी को पास कराने की प्रक्रिया में योगदान, कॉलोनियों में रह रहे लोगों की सुविधा के लिए बड़े नालों का निर्माण और रख रखाव, जमनापार में सड़कों की हालत सुधारने का कार्य इत्यादि सरदार अबजीत सिंह गुलाटी की उपलब्धियों की सूची में शामिल है। 

एक सच्चे सेवक, समाजसेवी, नेता सर्वधर्म समभाव के कारण लोकप्रिय हुए। इस श्रद्धांजलि सभा में पूर्वी दिल्ली से सांसद रहे संदीप दीक्षित ने सरदार अबजीत सिंह गुलाटी के निधन को बहुत बड़ी क्षति बताया। उन्होंने कहा गुलाटी जी के जाने से एक सच्चे, सेकुलर सोच वाले व्यक्तित्व, कुशल नेतृत्व की क्षमता रखने वाले, मृदुभाषी सामाजिक नेता का अभाव हो गया है। जिसकी भरपाई करना संभव नहीं है। उनसे सभी ने कुछ ना कुछ सीखा है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे समाज सेवक के नाम पर किसी पार्क अथवा सड़क का नाम रखा जाना चाहिए जिससे सभी लोग प्रेरणा ले सकें और उनके विचारों पर चल सके। सभी उपस्थित जनसमूह ने इसका अनुमोदन किया। पूर्वी दिल्ली जिला कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और श्रद्धांजलि सभा के संयोजक सरदार गुरुचरण सिंह राजू ने स्वर्गीय गुलाटी को एक सच्चा मार्गदर्शक समाज को जोड़ने वाला और क्षेत्र का विकास करने वाला व्यक्तित्व बताया। दिल्ली सरकार में माइनॉरिटी कमीशन के अध्यक्ष जाकिर खान ने विश्वास दिलाया के संदर्भ में वे प्रयास करेंगे और किसी सड़क, पार्क अथवा संस्थान का नाम इस महापुरुष के नाम पर रखवाने पर सहमति जताई।

मानव जागरूकता विकास समिति के अध्यक्ष एवं श्रद्धांजलि सभा के सह संयोजक डॉ० मुश्ताक़ अंसारी ने सरदार अबजीत सिंह गुलाटी के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया उन्होंने कहा उनके मार्गदर्शन में हमारी समिति समाज के लिए कार्य करती आ रही थी और उनके जाने से हमारे संरक्षक सरदार अबजीत सिंह गुलाटी की कमी हमेशा खलती रहेगी। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार सुखविंदर सिंह बब्बर ने कहा कि गुलाटी जी के जाने से हमारा एक सच्चा साथी बिछड़ गया है जिसकी कमी पूरे सिख समाज को महसूस हो रही है। मानव जागरूकता विकास समिति के महासचिव और  श्रद्धांजलि सभा का संचालनकर्ता एडवोकेट हरीश गोला ने कहा कि सरदार अबजीत सिंह गुलाटी समाज के लिए एक धरोहर थे और समाज के उद्धार के लिए कटिबद्ध थे। उनका सबके प्रति समभाव था उनका प्रिय मूल मंत्र था "अव्वल अल्लाह नूर उपाया, कुदरत के सब बंदे, एक नूर ते सब जग उपजा, कौन भले कौन मंदे।"  उनके सुपुत्र भरत सिंह गुलाटी और नवनीत सिंह गुलाटी के रूप है हमें स्वर्गीय अबजीत सिंह गुलाटी सदैव याद आते रहेंगे। दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार भूपेंद्र सिंह भुल्लर ने सरदार अबजीत सिंह गुलाटी को याद करते हुए उनके संस्मरण सुनाए और श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रीत विहार गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार अमनजीत सिंह ने अपने श्रद्धांजलि

वक्तव्य ने कहा कि सरदार अबजीत सिंह गुलाटी समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करते थे जो भी लोग उनके संपर्क में आते थे वह उनकी मदद करने को तत्पर रहते थे यही खूबी उन्हें लोकप्रियता दिलाती है। सिख समाज के लिए गुरुद्वारों के सेवा के लिए वह आगे आकर अपना योगदान देते थे। 

इस मौक़े पर कांग्रेस प्रवक्ता अनुज अत्रे, जगतपुरी वार्ड से निगम पार्षद राजू सचदेवा, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता कमेटी के अध्यक्ष डॉ० परवेज़ मियां, स्वर्गीय गुलाटी की पोती आश्मिन कौर गुलाटी आदि ने भी अपने मन के भाव प्रकट किए तथा इस मौक़े पर सिक्का ग्रुप के फ़ाउंडर सरदार जी एस सिक्का, पूर्वी दिल्ली जिला कांग्रेस कमेटी के भूतपूर्व अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह, राष्ट्र टाइम्स के मुख्य संपादक विजय शंकर चतुर्वेदी, दिल्ली हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन व हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता कमेटी के अध्यक्ष डा० परवेज़ मियां, इम्तियाज़ खान, वरिष्ठ कांग्रेसी रवि वर्मा, शिक्षाविद डॉ० कँवर सेन शर्मा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आलम ख़ान, कांग्रेस नेता मौ० तारीक सिद्दीकी, वरिष्ठ कांग्रेसी जगदीश प्रधान, दीपक शर्मा, जनरलिस्ट बिलाल अंसारी, पत्रकार उजमा अंसारी,  फेस ग्रुप के डायरेक्टर व मानव जागरूकता विकास समिति के अध्यक्ष डॉ मुस्ताक अंसारी, दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यगणों में सरदार सुखविंदर सिंह बब्बर व सरदार भूपेंद्र सिंह भुल्लर, पूर्व निगम प्रत्याशी चंदर मोहन शर्मा, आजाद पुर मंडी से सदस्य मोहम्मद वसीम क़ुरैशी,  स्वर्गीय अबजीत सिंह गुलाटी की धर्मपत्नी, छोटे भाई सरदार अरंजीत सिंह गुलाटी, दोनो पुत्र सरदार भरत गुलाटी, सरदार नवनीत गुलाटी, अग्रवाल प्रॉपर्टी के फ़ाउंडर जे पी अग्रवाल, समाज सेवी के जे सिंह बत्रा, हीरा स्वीट के मालिक पावस शर्मा, जय किशन मालिक, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व सदस्य बलबीर सिंह, निकिता चतुर्वेदी, लवली कौर, निगम प्रत्याशी पुनीत मनचंदा, लक्ष्मी नगर से पूर्व विधायक प्रत्याशी डा० हरिदत्त शर्मा,  रविंदर कोचर, शकरपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा,  लक्ष्मी नगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जवाहरलाल धवन, कांग्रेसी नेता भीमसेन अरोड़ा, शकरपुर महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ममता तिवारी, महिला कांग्रेस जिला महासचिव प्रेम मिश्रा, प्रदेश महिला कांग्रेस नेता पिंकी, शकरपुर आई टी इंचार्ज विकास गुप्ता, सरदार परविंदर सिंह, सरदार संगत सिंह, राजीव गोयल, सुरेंद्र सरीन, पूर्व एसीपी नियम पाल सिंह, अनिल गुप्ता एडवोकेट, सुनीता चड्ढा, अजीम भाई, अजय कुमार, कांग्रेस जितेंद्र गढ़वाली, कृष्ण शर्मा, अश्विनी कपूर, समिति के कोषाध्यक्ष मनोज जैन सचिव अशोक निठारी, वरिष्ठ समाज सेवी शिवकुमार शर्मा, अमरजीत कथूरिया, सरदार जगदीश सिंह, फेस ग्रुप की महाप्रबंधक नेहा शर्मा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गौतम सहित सैकड़ों महानुभाव उपस्थित थे। श्रद्धांजलि सभा का संचालन समिति के महासचिव एडवोकेट हरीश गोला ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन