होली व शब-ए- बरात के मद्देनज़र पूर्वी दिल्ली पुलिस उपायुक्त कार्यालय में अहम बैठक संपन्न

 पूर्वी दिल्ली। आगामी होली और शब ए बरात के मद्देनजर क्षेत्र में अमन, शान्ति, आपसी भाई चारे को बनाए रखने के लिए आवश्यक बैठक पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अमृता गुगुलोथ की अध्यक्षता में उपायुक्त (पूर्व), दिल्ली पुलिस कार्यालय के कॉफ्रेन्स हॉल में हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई एकता कमेटी के तत्वावधान में आयोजित की गई। इस बैठक में कमेटी के चेयरमैन डा० परवेज मियां के दिशानिर्देश तथा अनुज अत्रे व रियाजुद्दीन सैफी के  नेतृत्व में उपायुक्त महोदया अमृता गुगुलोथ IPS अतिरिक्त उपायुक्त अचिन गर्ग IPS, अतिरिक्त उपायुक्त सचिन शर्मा IPS का उपस्थित सदस्यों की ओर से  स्वागत किया गया और बैठक में अन्य सदस्यों व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सहायक आयुक्त, पूर्वी जिला के प्रत्येक थाना प्रभारी उपस्थित रहे।


  इस मौक़े पर उपायुक्त अमृता गुगुलोथ ने कहा कि आरडब्लूए,  एमडब्ल्यूए, अमन समिति के सभी सदस्यों को एकजुट होकर कार्य  करना चाहिए, पुलिस प्रशासन और स्वयंसेवकों के साथ बातचीत, जनता में परस्पर आपसी सहयोग करें। हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता कमेटी के अध्यक्ष डा० परवेज़ मियां ने कहा कि गलत व्यक्ति की सिफारिश नहीं करी जाएगी जो भी व्यक्ति होली और शबे ए बरात पर कानून को तोड़ेगा उसे सजा मिलेगी। परवेज़ मियां ने आगे कहा कि आगामी त्यौहारों में प्यार मोहब्बत का परिचय दें और आपसी भाईचारा से त्यौहार मनाए, हिंदू भाई शबे बरात में सहयोग करें और मुस्लिम भाई होली में संयम बरतें।

पुलिस उपायुक्त अमृता गुगुलोथ को पुष्प गुच्छ द्वारा सम्मानित करते हुए समाज सेवी हरीश गोला ने थाना शकरपुर प्रभारी संजय गुप्ता की प्रशंसा करते हुए कहा पुलिसिंग अच्छी हो तो किसी को भी दखलअंदाजी करने की आवश्यकता नहीं पड़ती, शकरपुर थाना क्षेत्र इसका जीता जाता उदाहरण है। शब ए बरात और होली की बधाई देते हुए श्री गोला ने कहा आपसी भाईचारा से सारे त्यौहार मनाए।  कमेटी के कोषाध्यक्ष रियाजुद्दीन सैफी ने कहां कि सोशल मीडिया से बच के रहना है और भ्रामक प्रचार से बचना है। इस मौके पर लॉयन गुलफाम सलाहुद्दीन, मुमताज़ सैफी, ममता तिवारी, दिनेश भट्ट, मधुबाला मीणा, भाई इमतियाज, अशोक शर्मा, महावीर सिंह चड्ढा, जहांआरा सैफी, प्रधान जैदी जी आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन