फे़स ग्रुप ने प्रमुख समाज सेवी प्रवीन खनगवाल को दिया विशेष सम्मान




 वर्तमान परिवेश में स्वार्थी लोगों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, समाज में नपफ़रत धार्मिक भेदभाव भी चंद कट्टरंपथी लोगों के कारण पनप रहा है लेकिन इसी माहौल के बीच ऐसे लोग भी समाज में मौजूद हैं जो धर्म निरपेक्षता में विश्वास रखते हैं और बिना किसी धार्मिक भेदभाव के सभी वर्ग-जाति के लोगों की मदद करते हैं इसी तरह की सेकूलर सोच रखने वाले प्रमुख समाज सेवी का नाम है प्रवीन खनगवाल। 

प्रवीन खनगवाल पिछले दो दशक से अधिक समय से समाज सेवा के क्ष्ज्ञेत्र को निःस्वार्थ समर्पित हैं, वर्तमान में यह रामलीला मैदान आसिफ अली रोड पर आयोजित की जाने वाली ऐतिहासिक श्री रामलीला कमेटी के संयुक्त सचिव पद की जिम्मेदारी के साथ-साथ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के भी कई पदों पर आसीन हैं। पूर्व में यह सूचना एवं प्रसारण मंत्रलय भारत सरकार के सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की सलाहकार समिति के सदस्य, मेम्बर डीयूआरसीसी नार्दन रेलवे तथा एम-टी-एन-एल सलाहकार समिति भारत सरकार के भी यह सदस्य रह चुके हैं। 

जब कोई व्यक्ति समाज के बेहतर निर्माण के लिए निःस्वार्थ कार्य करता है या फिर समाज की निःस्वार्थ सेवा करता है तो बदलें में समाज भी उसको सम्मान देता है तो श्री प्रवीन खनगवाल को भी विभिन्न मंचों पर अनगिनत संस्थाओं द्वारा अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है, इसी श्रंृखला में फेस ग्रुप ने भी प्रवीन खनगवाल को विशेष अतिथि के सम्मान से नवाजा गया। मौका था फेे़स वूमेंस अचीवमेंट अवार्ड 2023 को जो फे़स ग्रुप द्वारा डी-डी-यू- मार्ग, नई दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू युवा राष्ट्रीय केन्द्र में आयोजित किया गया। इस मौके पर मौजूद भारत में मोनटेनएगो में कौंसुल जनरल डॉ0 जैनिस दरबारी, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान, सीनियर जर्नालिस्ट मारूपफ़ रज़ा एवं सर्व समाज विकास महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताहिर सिद्दीकी के कर कमलों द्वारा प्रवीन खनगवाल को सम्मानित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन