पंजाबी म्यूजिक की सबसे बड़ी खूबी ये है कि हर कोई पंजाबी गाने की धुनों पर कहीं भी थिरकने लगता है बेशक उसे गाने की ए बी सी तक समझ ना आ रही हो लेकिन गाने की बीट्स और सिंगर के गाने की स्टाइल हर संगीत प्रेमी को गाने का दीवाना बना देता है। इन दिनों म्यूजिक लवर्स में यंग सिंगर अक्षय का नया पंजाबी गाना जट्टी जिसे टी सीरीज पर रिलीज किया गया है इस कदर छाया हुआ है कि इस म्यूजिक एल्बम को रिलीज हुए अभी बहुत ही कम वक्त हुआ है लेकिन सोशल मीडिया पर गाने की धूम मची है। शादी, पार्टी से लेकर क्लबों में होने वाली यंगस्टर्स की पार्टियों में अक्षय का जट्टी गाना शुरू होते ही वहां मौजूद हर कोई जट्टी गाने की बीट्स और अक्षय के गाने के स्टाइल और उनकी आवाज में उर्जा और मिठास हर उम्र के म्यूजिक लवर्स को उनके प्रति आकर्षित कर रहा है । पिछले दिनों अपनी नई- नई एल्बम जट्टी की प्रमोशन के सिलसिले में राजधानी पहुंचे अक्षय से मिलने का मौका मिला अपने बेहद बिजी शेड्यूल में से अक्षय ने समय निकाल कर ना सिर्फ इस एल्बम बल्कि अपनी म्यूजिक जर्नी और राह में आने वाली कठिनाइयों के बारे में हमसे खुलकर बातचीत की, पेश है इसी मुलाकात के खास अंश
अक्षय कहते है मेरी फैमिली सरकारी जॉब से जुडी है ऐसे में पहले तो मेरे घर वाले भी दूसरों की तरह यहीं चाहते थे कि मैं भी उनकी तर्ज पर सरकारी जॉब में अपना करियर बनाऊं , लेकिन जब अक्षय ने फैमिली को म्यूजिक के प्रति अपने जुनून और पंजाबी सिंगर बनने के अपने ड्रीम के बारे में बताया तो फैमिली ने मेरे रास्ते कोई रोड़ा नहीं अटकाया बल्कि मुझे अपना ड्रीम पूरा करने की छूट दी , फैमिली की हां के बाद मेरा पंजाबी संगीत के प्रति जुनून और बढ़ता ही गया, मेरा परिवार जम्मू से है यहीं मेरा बचपन गुजरा लेकिन स्पढ़ाई के लिए मुझे पंजाब भेजा गया, पंजाब में ही स्कूलिंग करने के बाद पंजाब के कॉलेज में स्टडी करने के दौरान संगीत के प्रति मेरी दीवानगी और बढ़ती ही गई , स्कूल में स्टडी के दौरान आठवीं क्लास में जब म्यूजिक कम्पटीशन के लिए सिलेक्शन हो गया तो मानों मेरे सपनोों को पंख लग गए।
म्यूजिक एल्बम की बात चली तो अक्षय बोले मैंने पूरी तैयारी और होमवर्क के बाद ही एल्बम बनाने की फील्ड में कदम रखा, अपना पहली एल्बम "बलिये" पर जब काम शुरू किया तो मुझे शुरूआती दौर में कुछ मुश्किलें भी आई कुछ अच्छे लोग मिले तो कई ऐसे भी मिले जिनके बारे में बात करना ही नहीं चाहता लेकिन पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री के कई दिग्गजों ने मेरे शुरूआती दौर में मुझे राह दिखाई।
म्यूजिक लवर्स में इन दिनों जट्टी के गाने की मची धूम और सोशल मीडिया में वायरल हो रहे टाइटल सॉन्ग मेरी जट्टी की बीट्स पर इन दिनों पार्टी में म्यूजिक लवर्स जमकर थिरक रहे है इस बारे में जब अक्षय से बात की तो बोले मेरे इन्हीं फैंस के प्यार का ही नतीजा है कि जट्टी को मिली जबर्दस्त कामयाबी के फौरन बाद मैंने अपनी अगली वीडियो एल्बम बुर्ज खलीफा प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू कर दिया है, जहां इन दिनों जट्टी की कामयाबी को अपने खास दोस्तों और फैंस के साथ सेलिब्रेट कर रहा हूं तो वहीं अगली एल्बम के गाने को दोस्तों और म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ चर्चा कर रहाा हें तो अक्सर अकेले में जट्टी सॉन्ग खुद गुनगुना कर अपनी खुशी को सेलिबेट कर रहा हूं। अक्षय कहते है इस गाने की वीडियो शूट के दौरान मेरी फीमेल आर्टिस्ट स्वाति चौहान ने भी पूरी यूनिट के साथ सहयोग किया गाने की एक एक लाइन की शूट पर कई रीटेक हुए स्वाति ने बेस्ट सीन के लिए यूनिट को पूरा सहयोग दिया।
अब आगे क्या, जट्टी की जबर्दस्त कामयाबी के बाद क्या आप भी बॉलिवुड की राह पकड़ लेंगे , हमारे इस सवाल पर अक्षय बोले अभी तो बिल्कुल नहीं अभी तो मैं पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाना चाहता हूं उसके बाद ही कुछ सोचा जाएगा , बॉलिवुड में सबसे पहले आप किस एक्टर के लिए प्लेबैक सिंगिग करना चाहेंगे इस सवाल का जवाब जैसे अक्षय के पास पहले से था झट बोले विद्युत जामवाल जम्मू के है चाहूंगा सबसे पहले उनके लिए गाऊं और सलमान खान के लिए अगर कभी आवाज देने का मौका मिला तो खुद को खुशकिस्मत समझूंगा।
Report by: UZMA ANSARI
Comments
Post a Comment