सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के लिए चलाया अभियान



 

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी जिले के सीलमपुर क्षेत्र में शमाँ एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसायटी तथा आरडब्ल्यूए जाफराबाद व चौहान बांगर मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों ने दिल्ली नगर निगम तथा मेट्रो वेस्ट कंपनी के साथ भागीदारी करके पूरे क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए जूट के थैले वितरित किए और लोगों को प्लास्टिक के खतरनाक परिणामों से अवगत कराया  संस्था के महासचिव डॉ० फ़हीम बेग ने लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि एक सर्वे के अनुसार एक सप्ताह में कम से कम 5 ग्राम प्लास्टिक जाने अनजाने में हमारे शरीर में प्रवेश कर जाता है जिसके चलते हार्ट ,किडनी, लीवर तथा अन्य शारीरिक रोग हमें घेर लेते हैं,जैसा कि देखा गया है कि आजकल 30 - 35 वर्ष की आयु में ही लोगों को हार्ट अटैक आ रहा है इसमें सबसे बड़ा कारण है हमारी जीवन शैली तथा प्लास्टिक उपयोग का अधिक से अधिक उपयोग जिससे हम और हमारे आने वाली  पीढ़ी इससे ग्रसित है, इसलिए दिल्ली नगर निगम व मेट्रो वेस्ट के साथ मिलकर शमां एनजीओ,जाफराबाद आरडब्लूए,जाफराबाद- चौहान बांगर मार्किट असोसिएशन के सभी सदस्यों ने यह  अभियान बहुत ही भव्य रूप से चलाया है और लोगों को जूट के थैले भी वितरित किए और उन्हें समझाया कि वह अपने ग्राहकों को भी प्लास्टिक बंद करने के लिए आग्रह करें। संस्था के सचिव डॉ खुर्शीद अहमद ने लोगों का आहवान करते हुए कहा कि यह अति आवश्यक है कि हम प्लास्टिक को अपने जीवन से निकालें और अपने पारंपरिक थैली जैसे कपड़ा,टोकरी आदि का उपयोग करें और घर से जब भी बाहर निकले तो अपने थैले साथ लेकर जाएं और उसी में घर का जरूरी सामान खरीद कर लाएं।डॉक्टर लईक अहमद ने अपने वक्तव्य में महिलाओं से अनुरोध करते हुए कहा कि उन्हें भी इस प्लास्टिक के विरोध अभियान से जुड़ना चाहिए। काशिफ अंसारी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यह एक जहरीला पदार्थ है जो हमारे जीवन में जहर घोल रहा है और शाम एनजीओ और जाफराबाद आरडब्लूए के हम आभारी हैं कि उन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया और मानव की  जिंदगी को बचाने के लिए एक अभियान चलाया। सलीम मलिक, मुनीर अहमद, अनीस कस्सार, हन्नान सैफी, शमसुद्दीन आदि ने भी जनता से अपील की और खुद भी शपथ ली कि हम भी इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और आज से ही प्लास्टिक को अपने जीवन से निकालने का भरपूर प्रयास करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन