सीलिंग के खिलाफ हाथ में फांसी का फंदा लेकर किया आंदोलन


                           एमसीडी के भ्रष्ट अधिकारियों के कारण सीलिंग हुई दुकानें : परमजीत सिंह पम्मा


नई दिल्ली। सदर बाजार की सीलिंग आंदोलन मंच पर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा अध्यक्ष राकेश यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह सहित सैकड़ों पीड़ित व्यापारियों ने अमर शहीद क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव को उनके बलिदान दिवस के उपलक्ष पर श्रद्धांजलि देकर जब तक सील हुई दुकानों की सीलिंग नहीं खुल जाती तब तक आंदोलन करने की शपथ ली।

इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा बड़े दुख की बात है आजादी के इतने समय बाद भी भ्रष्टाचार का बोलबाला है जबकि भगत सिंह राजगुरु सुखदेव जी ने देश को आजादी दिलाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की अंग्रेजों से तो हमें आजादी मिल गई मगर मगर भ्रष्ट अधिकारियों ने उनकी जगह ले ली और इसी कारण आम जनता को आए दिन किसी न किसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और इसी की देन है सदर बाजार की सीलिंग जिससे व्यापारियों को इस हालत में लाकर खड़ा कर दिया है कि आए दिन लगभग ढाई महीने से व्यापारी सड़कों पर उतर के सीलिंग के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं और जो भी दस्तावेज एमसीडी ने मांगे वह सब जमा करा दिए गए हैं यहां तक के कईयों की दुकान 1960 व 1962 से वहां पर है मगर कोई भी दस्तावेज देखे बगैर सीलिंग करती क्योंकि उनकी आंखों में भ्रष्टाचार की पट्टी बंधी हुई थी।

इस अवसर पर सभी व्यापारियों ने इंकलाब जिंदाबाद, भारत माता की जय, भगत सिंह राजगुरु सुखदेव अमर रहे जैसे नारे लगा रहे थे।

इस अवसर पर वीरेंद्र अग्रवाल, मानक शर्मा, ओमप्रकाश अग्रवाल, मोंटू गर्ग, दिलबाग सिंह, विजय गर्ग, नकुल बंसल उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन