Posts

Showing posts from May, 2023

कर्नाटक की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार हैं : प्रवक्ता पवन खेड़ा

Image
कर्नाटक में बजरंग बली के साथ-साथ हमें अली का मिला आशीर्वाद : एडवोकेट हरीश गोला      नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी कानूनी और मानव अधिकार विभाग के महामंत्री एडवोकेट हरीश गोला द्वारा कर्नाटक विधानसभा चुनाव की जीत पर कांग्रेस के तेजतर्रार प्रवक्ता पवन खेड़ा का अभिनंदन किया गया।  कांग्रेस के तेजतर्रार प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस मौके पर कहां कि कर्नाटक की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार हैं , सच यह है कि ये चुनाव परिणाम कर्नाटक की जनता की जीत है यह जीत कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का  चुनाव परिणामों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा जिससे पार्टी को सफलता हासिल हुई। यह भाजपा को समझ जाना चाहिए झूठ फरेब की राजनीति को कर्नाटक जनता ने नकार दिया है जो पूरे देश में एक संदेश के तौर पर दिखाई दे रहा है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के कांग्रेस के तेजतर्रार प्रवक्ता पवन खेड़ा  के योगदान की प्रशंसा करते हुए एडवोकेट ग

मशहूर इंटरनेशल शायर पॉपुलर मेरठी पहुंचे अयाज़ परफ्रयूम के शोरूम

Image
साहित्य की दुनिया में जब भी कहीं हंसी ठहाके की बात आती है तो डॉ० एजाज़ पोपुलर मेरठी का नाम जरूर चर्चा में आता है। करीब पिछले 45 वर्षों से मुशायरे व कवि सम्मेलनों की कामयाबी की ज़मानत बनते आ रहे हैं पोपुलर मेरठी। भारत सहित दर्जनों विदेशी मुल्कों में अपने हुनर की छाप छोड़ चुके है मशहूर शायर पोपुलर मेरठी। सब टीवी के मशहूर शो वाह-वाह क्या बात है, दा कपिल शर्मा शो सहित लगभग सभी टेलीविजनों पर अक्सर यह दिखाई देते हैं। हाल ही में पोपुलर मेरठी ने दिल्ली के दरियागंज स्थित अयाज परफ़्यूम के शोरूम पर विज़िट की। जहां अयाज परफ्रयूम के सी० एम० डी० डॉ० हकीम अयाज हाशमी ने पापुलर मेरठी का इस्तक़बाल किया और परफ़्यूम भी तोहफे के रूप में पेश किया। पोपुलर मेरठी ने अयाज परफ़्यूम के खूबसूरत शोरूम और इनके परफ़्यूम की क्वालिटी की प्रशंसा भी की। इस मौके पर फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी भी मौजूद रहे। इस मुलाकात में पोपुलर मेरठी ने डॉ० हकीम अयाज़ हाशमी के व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं इत्र इस्तेमाल करता रहा हूं लेकिन अयाज़ परफ़्यूम की क्वालिटी बेशक बेहरतीन है और इनके यहां छोटे साईज़ में भी इत्र मौज

मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में खाद्य सामग्री वितरित की गई

Image
      नई दिल्ली। भजनपुरा के गांवड़ी रोड़ स्थित विधायक कैम्प कार्यालय पर कार्यालय प्रभारी व भाजपा के जिला मंत्री भुवनेष सिंघल ने भाजपा की मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तथा गंगा दशहरा के पवित्र पर्व पर क्षेत्र के लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया। वितरण के दौरान लोगों को विभिन्न प्रकार की पांच सामग्री भेंट की। सभी खाद्य सामग्री में रसोई से जुड़े सामान थे जो कि नेस्ले कम्पनी के ब्रांडेड प्रॉडक्ट थे। इनमें मुख्य रूप से पालक मैगी फेमिली पैक, आटा नूडल्स, टमाटर सॉस, कॉफी मग व मसाला मैजिक के पैकेट दिये गये। इस अवसर पर भजनपुरा मण्डल के अध्यक्ष राज सिंह रज्जू व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।  लगभग 250 से अधिक लोगों को यह सामग्री वितरण की गई। भाजपा के जिला मंत्री भुवनेष सिघल से बात करने पर उन्होनें बताया कि आज मोदी सरकार के सफलतम नौ वर्ष पूर्ण हुए हैं। मोदी सरकार के इन नौ वर्षों के कार्यकाल को यदि देखें तो धारा 370 का हटना, राजपथ को कर्तव्य पथ करना, सुभाश चन्द्र बोस जैसे महानायक की प्रतिमा इण्डिया गेट पर लगाना, भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण करना, विश्वनाथ कोरिडोर व केदारनाथ म

नेपाल के सिंगर बिनोद ढकाल को किया गया भारत गौरव रत्न से सम्मानित

Image
 उत्तर प्रदेश लखनऊ। विश्व मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के बाहर से आए सिंगरों को भी दिया गया भारत गौरव रत्न। नेपाल के चर्चित गायक एवं संगीतकार बिनोद ढकाल को लखनऊ मे विश्व मानवाधिकार परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में "भारत गौरव सम्मान 2023" से सम्मानित किया गया । नेपाल से सम्मानित होने वालों में पत्रकार सरोज ओझा, मॉडल और अभिनेत्री नीतू कोइराला और सामाजिक कार्यकर्ता सुशीला थापा शामिल हैं। 28 मई को लखनऊ के उर्दू अकादमी के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत और नेपाल के विभिन्न राज्यों के नागरिकों को सम्मानित किया गया। विश्व मानवाधिकार परिषद के  राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० एम आर अंसारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। टी वी सीरियल व फिल्मों के दिग्गज अभिनेता अनिल रस्तोगी, अंवासल हक, राम अकवाल, बहादुर सिंह सहित  पुलिस के उच्चाधिकारियों, सामाजिक प्रचारकों, पत्रकारों, कलाकारों, चिकित्सकों एवं अन्य लोगों को मेडल, प्रमाण पत्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। जिसमें कश्मीर के आईजीपी एम एस भाटिया, आईपीएस डीआईजी सभाराज सुजीत कुमार सिंह, आईपीएस अधिकारी सिमा नवी व तनुश्री को ल

दिल्ली को सुरक्षित,विकसित और संगठित बनाना हमारा मिशन : उपराज्यपाल विवेक सक्सेना

Image
यमुनापार आरडब्ल्यूए फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने जन समस्याओं को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाक़ात की  नई दिल्ली। दिल्ली यमुनापार आरडब्ल्यूए फेडरेशन के पदाधिकारियों डॉo फ़हीम बेग ,लोकेश कुमार पांचाल, मुकेश कुमार टांक,सतीश कुमार गर्ग, ने आज दिल्ली के उपराज्यपाल विवेक सक्सेना से मिलकर जनसमस्याओं से अवगत कराया। फेडरेशन के संयोजक डॉक्टर फ़हीम बेग ने उपराज्यपाल के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि इस क्षेत्र के जीटीबी अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, जग प्रवेश चंद्र अस्पताल तथा दिल्ली नगर निगम का जनरल अस्पताल में चिकित्सीय संसाधान जैसे आईसीयू बेड, सी टी सकैन, अल्ट्रासाउंड मशीन आदि की बेहद कमी है  तथा डॉक्टर्स नर्सिंग स्टाफ आदि की भी बेहद कमी है जिसके समाधान के लिए उपरोक्त चिकित्सीय उपकरण की पूर्ति तथा स्टाफ की भर्ती शीघ्र कराने का कष्ट करें। डॉ० बेग ने आगे कहा कि इस क्षेत्र में  महिला कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई आदि संस्थानों की कमी के कारण हर वर्ष हज़ारों कन्याएं 12वीं कक्षा के बाद अपनी आगे की शिक्षा बीच में ही छोड़ देती हैं। अगर शास्त्री पार्के डीडीए की भूमि, रोड नo 66 मेट्रो स्

प्रिंस कबीर के कॉमेडी से भरपूर किड्स कबीर शो को अपने फैन्स का हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मिल रहा है भरपूर प्रेम

Image
मात्र 3 माह में इंस्टाग्राम पर प्रिंस कबीर के KIDS KABEER SHOW ने 25K+ फॉलोवर्स का आंकड़ा पार किया      एक समय था जब अपने टैलेंट को मंज़र-ए-आम पर लाने के लिए फिल्म व टीवी डायरेक्टरों के चक्कर काटने पडते थे और फिल्म व सीरियल में अभिनय करना बहुत बड़ी बात माना जाता था लेकिन वर्तमान आधुनिक युग में सोशल मीडिया ने सब कुछ बहुत सरल कर दिया है। अब टैलेंट को तलाशने की जरूरत नही पड़ती, इंस्टाग्राम और यू टयूब जैसे प्लेटफार्म तरह-तरह की वीडियों से भरा पड़ा है और इन सबके बीच वह लोग बहुत जल्द वायरल होते हैं, जिनके अंदर एक्सट्रा टैलेंट होता है और अब सोशल मीडिया इतना बड़ा प्लेटफार्म हो गया है कि इंस्टाग्राम और यू टयूब पर अपनी वीडियो अपलोड़ करने वाले कलाकार स्टार बनने लगे हैं, लोग इनके साथ फोटो खिंचवाने व एक झलक पाने के लिए बेताब नज़र आते हैं। ऐसा ही एक बाल कलाकार का नाम प्रिंस कबीर हैं।       उत्तर प्रदेश में जन्में 5 वर्षीय प्रिंस कबीर जब दो वर्ष के थे तो इन्होंने मदर्स प्राइड में आयोजित फैशन शो में हिस्सा लिया और सैकड़ों बच्चों को पीछे छोड़कर बेबी फ्रेंडली अवॉर्ड हासिल किया और यहीं से इनका मनोबल बढ़ा और फिर ब्

DR. BABITA BISWAS: An Artistic Philanthropist, Social Change Maker, and Vintner Extraordinaire

Image
Dr. Babita Biswas is a multi-talented individual who has left an indelible mark on the realms of art, philanthropy, social work, and winemaking. As the Founder and Chairperson of BRIATOSHS & HOMEBREW GOSSIPS, she has not only showcased her artistic prowess but also contributed significantly to society, particularly in the field of reproductive health. This article explores her remarkable journey, highlighting her achievements and the impact she has made on various fronts. Dr. Babita Biswas artistic talent knows no bounds. Renowned for her paintings that encompass mythological and modern themes, she has gained recognition for her masterful series of paintings titled "Geet Govindam." What sets her work apart is her dedication to preserving traditional art forms, as she chose to create these paintings using the Worli folk-art style of an indigenous community in Maharashtra. Her legendary artworks have been exhibited in numerous countries, captivating audiences worldwide. Not

नजमुल इस्लाम कांधला के चेयरमेन चुने जाने से शहर में ख़ुशी की लहर

Image
उत्तर प्रदेश। निकाय चुनाव में कांधला सीट से समाजवादी पार्टी की टिकिट पर नजमुल इस्लाम ने जीत दर्ज कराई । इनकी जीत के बाद पूरे शहर में ख़ुशी का माहौल देखने को मिला। नजमुल इस्लाम धार्मिक विद्वान होने के साथ शांत व्यवहार  के साधारण व्यक्ति हैं, इन्हें फ़ालतू का शोर शराबा व फ़िज़ूल खर्ची बिलकुल पसंद नही है इसलिए इन्होंने जीत के बाद विजयी रैली या जलसा जुलूस का आयोजन नहीं किया लेकिन नजमुल इस्लाम को बधाई देने वालों का कई दिन तक ताँता लगा रहा।दूसरे शहरों से भी समूह में लोग इन्हें मुबारकबाद देने इनके निवास पर पहुँचे। इसी तरह का एक डेलीगेशन दिल्ली से कांधला नवनियुक्त चेयरमैन को बधाई देने पहुँचा। इस प्रतिनिधि मंडल में फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी, डॉ० अंज़ारूल हक़, मौलाना अब्दुल माजिद व  डॉ० एस० ए० ख़ान शामिल रहे।इस मौक़े पर बदर सिद्दीक़ी, हाफ़िज़ अहमद ज़करिया, मोहम्मद रफ़ी, मुफ़्ती नदीरूल अहमद क़ासमी, मौलाना अब्दुल मतीन, हामिद अहमद मक्की, हाजी शरफ़ुद्दीन, हाजी सग़ीर अब्बासी, मोहम्मद शाकिर अब्बास, व शान मोहम्मद भी मौजूद रहे।नवनियुक्त चेयरमैन नजमुल इस्लाम का शॉल पहनाकर व फूलों की मा

गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर सिक्का ग्रुप ने किया विशाल लंगर का आयोजन

Image
सभी धर्म व सभी वर्ग के लोगों ने ग्रहण किया लंगर  नई दिल्ली सिक्खों के पाँचवें गुरु,शहीदों के सरताज माने जाने वाले अर्जुन देव जी शहीदी दिवस के मौक़े पर देश भर में जगह जगह शरबत की छबील व लंगर वितरित किया गया। इसी कड़ी में प्रीत विहार स्थित सिक्का ग्रुप के ऑफ़िस के बाहर भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहाँ दिल्ली के विभिन्न हिस्सों की राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक हस्तियां मौजूद रहीं और सभी ने लंगर ग्रहण किया। इस अवसर पर सिक्का ग्रुप के फ़ाउंडर जी० एस० सिक्का, कृष्णा नगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू,दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग सलाहकार समिति के सदस्य अमनजीत सिंह परिवार सहित लंगर सेवा करते नज़र आए। इस मौक़े पर पूर्व विधायक नसीब सिंह, गुरुद्वारा बंगला साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी रनजीत सिंह, प्रीत विहार वार्ड के निगम पार्षद रमेश  गर्ग, फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी, कुलदीप अरोड़ा पप्पे, विनीत गुप्ता, पूर्व पार्षद पंकज लूथरा, भूपेंद्र सिंह, हरचरन सिंह हर्ची आदि भी मौजूद रहे। इसअवसर पर नसीब सिंह नेकहा कि जिस तरह गुरुओं ने बलिदान देकर समाज व देश की रक्षा की उसी तरह  गु

शमां संस्था ने महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु आयोजित की विशेष बैठक

Image
     नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली की प्रमुख सामाजिक संस्था शमां एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसाइटी ने उत्तर पूर्वी जिला तथा शाहदरा जिला के अधिकारियों के साथ महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक विशेष बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में स्वयं सहायता समूह के सिटी मैनेजर DAY NULM शाहदरा एवम उत्तर पूर्वी जिला राकेश मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार महिलाओं को सशक्त करने हेतु अनेकों प्रकार की कल्याणकारी  योजनाएं चला रही है जिसके अंतर्गत स्वयं सहायता समूह अर्थात सेल्फ हेल्प ग्रुप विशेष रूप से चलाया जा रहा है जिसमें 10 महिलाओं का ग्रुप बनाकर उन्हें किसी भी रोजगार के लिए ट्रेनिंग दी जाती है उसके बाद बैंक द्वारा उनको वित्तीय सहायता दिलाई जाती है फिर उस वस्तु को मार्केट में विक्रय करने के बाद उस से हुई आमदनी को उन्हीं महिलाओं में वितरित किया जाता है जिसके लिए हम आपकी हर सहायता के लिए तैयार हैं, हम आभारी हैं शमां  एनजीओ के जिन्होंने इस विशेष बैठक का आयोजन किया।      जिले के लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पीएनबी उत्तर पूर्वी जिला रोहित कुमार ने महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी बैंकों द्वारा

प्रतियोगिता के दौर में सफलता हेतु निरंतर जारी रखना होगा प्रयास : डॉ० मुश्ताक अंसारी

Image
बेहतर गायिकी के लिए गुरू की संगत जरूरी है : हुमा खान  नई दिल्ली। हुमा ख़ान म्यूजिकल ग्रुप द्वारा एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ट्रीपल एस० स्टूडियो शकरपुर में किया गया। फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में गायक योगेश मलिक एवं सुर सागर के चेयरमैन डॉ० विनोद कुमार बाबूकर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, इसके अलावा पूर्व ए-सी-पी- नियमपाल सिंह, समाज सेवी जुगल किशोर, फे़स ग्रुप के प्रबंधक डॉ० बिलाल अंसारी, मक़सूद आलम, राजा भार्गव, लक्की कश्यप, एक्टर नयाब गंगोही, ज़ीनत शहज़ादी, दक्ष गोयल, इंडियन आईडल फेम डॉ० अमीन आदि ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की।  इस कार्यक्रम में अज़हर फिरदौसी, अशोक लुहेरा, समर खान, उस्ताद जुनैद खान, सोनू चंदेल, पायल कक्कड़, कुमारी साक्षी, आशा राजपूत, अशोक लेहरी, विभोर शर्मा, सचिन, जसपाल आदि ने नए पुराने गीतों को अपने स्वर में पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।  इस अवसर पर डॉ० मुश्ताक अंसारी ने कहा कि इसी तरह के छोटे मंचों से होकर कलाकार बड़े मंचों तक पहुंचते हैं। प्रोफेशनल व संघर्षत सिंगरो को सुनने का मौका मिला। आर्ग

फे़स फिल्म्स की छल में युवा पीढ़ी के लिए छुपा है विशेष संदेश

Image
    नई दिल्ली। फे़स फिल्म्स द्वारा निर्मित शार्ट फिल्म ‘छल’ के रिलिजिंग अवसर पर एक गेट-टू गेदर फे़स स्टूडियों में किया गया, जहां फिल्म का पोस्टर भी लांच किया गया। इस मौके पर फिल्म के कलाकार नियमपाल सिंह, शाईनी शाह, फिल्म के प्रोड्यूसर स्क्रिप्ट राईटर डॉ० मुश्ताक अंसारी एवं डी० ओ० पी० डॉ० बिलाल अंसारी भी मौजूद रहे। इसके अलावा सर्वोकॉन वोल्टेज स्टेबलाइजर के सी० एम० डी० हाजी कमरूद्दीन सिद्दीकी, आप नेता रमेश पंडित, कांग्रेस नेता हरीश गोला एडवोकेट, प्रमुख समाज सेवी एवं एम-जे-वी-एस- के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लॉयन गुलफाम, डोलफिन फुटवेयर के सी-एम-डी- सैय्यद फरहत अली, मॉडल एक्ट्रेस सोनिया गौतम, आप नेता राजबाला सिंह, एम-जे-वी-एस- के उपाध्यक्ष मुस्तफा गुड्डू के कर कमलों द्वारा फिल्म का पोस्टर लांच किया गया।   इस मौके पर फिल्म के सम्बंध में जानकारी देते हुए हुए डॉ० मुश्ताक अंसारी ने बताया कि ‘छल’ में खासतौर से युवा पीढ़ी को संदेश देने की कोशिश की गई है कि अगर आप किसी के साथ विश्वासघात कर सकते हो तो वही विश्वासघात आपके साथ भी हो सकता है। हाजी कमरूर्दीन सिद्दीकी ने कहा कि युवा पीढ़ी बहुत जल्दी में रहती है,

सामाजिक सेवाओं के लिए डॉo फ़हीम बेग को मिला विशेष सम्मान

Image
    पूर्वी दिल्ली। यमुनापार के सामाजिक कार्यकर्ता डॉ० फ़हीम बेग द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के लिए शाहदरा ज़िले की जिला अधिकारी प्रांजल पाटिल द्वारा मंडोली में आयोजित मेगा जन जागरण शिविर में मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और उनके सामाजिक कार्यों को सरहते हुए जिला अधिकारी ने कहा कि डॉo बेग समय-समय पर प्रशासन द्वारा आमजन के जीवन को आसान बनाने की सेवाओं को जन जन तक पहुंचने में प्रशासन के भागीदार बनकर साथ निभाते हैं इसीलिए प्रशासन द्वारा ऐसे सामाजिक कार्यकर्ताओं को समय-समय पर सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाया जाता है। एसडीएम सीमापुरी मोहन कुमार ने अपने शब्दों में कहा कि डॉo बेग हमेशा जिले में प्रशासन द्वारा अयोजित मेगा कैंप अथवा अन्य सरकारी योजनाओं को आम जनता पहुंचने में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। एसडीएम शाहदरा क्षीतीश कुमार मिश्रा ने भी डॉक्टर फ़हीम बेग  के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की।      सम्मान प्राप्त करने के बाद शमां एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसायटी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ० फ़हीम बेग ने कहा कि यह हम जैसे सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए बड़े सम्मान की बात है कि शास

कर्नाटक विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद अब पूरे देश में लहराएगा कांग्रेस का परचम : गुरदीप सिंह साहनी

Image
     नई दिल्ली। कर्नाटक विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दफ़्तर में जश्न का माहौल देखने को मिला। भारी संख्या में मौजूद लोग एक दूसरे को बधाई देते हुए नज़र आए। पियुपल वेल्फेयर सोसाइटी के नैशनल प्रेसिडेंट,दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं राहुल प्रियंका गांधी सेना के सचिव गुरदीप सिंह साहनी ने भी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दफ़्तर में विज़िट की और जीत के जश्न को सेलिब्रेट किया इनके साथ कांग्रेस के कर्मठ सिपाही अफ़ाक चौधरी भी मौजूद रहे। गुरदीप सिंह साहनी ने कांग्रेस दफ़्तर में राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी,आँल इंडिया कांग्रेस सचिव अलका लांबा, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुमारी शैलजा चौधरी, पूर्व सांसद पवन बंसल सहित और भी बहुत से सीनियर लीडरों से मुलाक़ात कर बधाई पेश की।इस मौक़े पर पत्रकारों से बात करते हुए गुरदीप सिंह साहनी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की शानदार जीत इस बात का प्रतीक है कि देश की जनता भाजपा के कुशासन से तंग आ चुकी है। उन्होने कहा कि अब सिर्फ़ हिंदू मुस्लिम मुद्दे पर जनता वोट देने वाली नहीं है

जे एन यू हॉस्पिटल ने महिलाओं को किया कैंसर के प्रति जागरूक

Image
     जयपुर। जे० एन० यू० हॉस्पिटल जगतपुरा द्वारा स्नेह फाउंडेशन एवं श्री गणेश विकास समिति के तत्वावधान में निःशुल्क महिला जागरूकता परामर्श एवं जाँच शिविर का आयोजन किया गया। डॉ० निशा नरूका व डॉ० भारती शर्मा द्वारा महिलाओं के स्तन एवं गर्भाशय मुख पर वार्ता रखी गई तथा महिलाओं के कैंसर की जाँच की गई। इस शिविर की सफलता में जेएनयू सीनियर लाइजन ऑफिसर राजेंद्र मिठारवाल का विशेष योगदान रहा। स्नेह फाउंडेशन की अध्यक्ष स्नेहलता भारद्वाज ने बताया कि स्नेह फाउंडेशन हर वर्ग की ज़रूरत का ध्यान रखता है तो इसी कड़ी में एक कदम महिला स्वास्थ्य की ओर भी बढ़ाया गया। उन्होंने कहा महिलायें आज भी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं हैं। परिवार समाज व अन्य कार्यो में लगी रहती हैं, पर ख़ुद को समय नहीं देती लेकिन स्नेह फाउंडेशन उनका ध्यान हमेशा रखता है, महिलाओं में कैंसर जैसी भयानक बीमारी अधिकतर पाई जा रही है ओर वो भी लास्ट स्टेज पर आकर अधिकतर पता लगती है जिसका कारण महिलाओं का ख़ुद के स्वास्थ के प्रति लापरवाही बरतना है । शिविर में 200 से अधिक महिलाओं ने जाँच करवा कर लाभ लिया, स्नेहा फाउंडेशन के महिला पदाधिकारी ने

ड्रोन रखेगा खेती पर नज़र और किसानों में जागरूकता लाएगा धानुका ग्रुप : राम गोपाल अग्रवाल 

Image
नई दिल्ली। भारत एक कृषि प्रधान देश है और हमारी आधी से ज्यादा आबादी कृषि कार्य में संलिप्त है। कृषि सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक होने के साथ साथ भारतीय अर्थव्यवस्था में वृद्धि की भी सहायक है। इसके अलावा कृषि क्षेत्र वर्तमान में भारत के सकल घरेलू  उत्पाद का  20% हिस्सा है, और हमारी आबादी का लगभग 55% जीवन यापन के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस पर निर्भर है। ये कहना है धानुका ग्रुप के धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के संस्थापक राम गोपाल अग्रवाल का,  जिन्होंने  होटल ताज में "फ्यूचरिस्टिक न्यू टेक्नोलॉजीज इन एग्रीकल्चर: ए गेम चेंजर फॉर इंडियन इकोनॉमी" विषय पर एक सम्मेलन आयोजित किया, जो सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चला। इस अवसर पर राम गोपाल अग्रवाल  ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय कृषि की क्षमता को महसूस करते हुए हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ एक आत्मनिर्भर भारत की कल्पना की, जिसमें से कम से कम 1 ट्रिलियन डॉलर कृषि क्षेत्र से ही प्राप्त होंगे। दो साल तक कोविड-19 महामारी के दौरान कृषि क्षेत्र के लचीलेपन को ध्य

बाबा जाला राम ने अजीवन अभावग्रस्त लोगों की सहायता की : आर के ठक्कर

Image
 पूर्वी दिल्ली 7 मई।  गुजरात समाज के लोगों द्वारा ईस्ट एंड एंक्लेव के बाहर मेन रोड पर बाबा जाला राम जी की स्मृति में भंडारे का आयोजन किया गया । आर के ठक्कर दिल्ली प्रदेश गुजराती समाज के सचिव ने इस अवसर पर ज्योति प्रज्वलित करने के पश्चात बताया कि बाबा जाला राम जी का का गुजरात में राजकोट के पास वीरपुर नामक स्थान पर मंदिर है । बाबाजी ने आजीवन अभावग्रस्त लोगों की अन्न धन से सदा सहायता की । उनका आशीर्वाद आज भी इतना प्रखर है कि जहां भी उनके नाम पर भंडारा शुरू किया जाता है वह कभी टूटता नहीं है सतत चलता ही रहता है।  वीरपुर में जहां बाबा जी का मंदिर है वहां अब तक प्रतिदिन भंडारा चलता रहता है।  सन 2000 से अब तक किसी से आर्थिक सहायता नहीं ली गई।                     इस अवसर पर पूर्वी दिल्ली की योग्य, कर्तव्यनिष्ठ, सबकी सहयोगी, समाज सेविका राजरानी शर्मा की शुभ उपस्थित रही ।  उन्होंने अपने शुभ आशीष वचनों से लोगों से आग्रह किया कि बाबा जाला राम जी के द्वारा प्रशस्त मार्ग का अनुसरण करते हुए समाज में सदा जरूरतमंद लोगों की सहायता करनी चाहिए, यही सत्कर्म है जिसका पालन सदा करना चाहिए। उन्होंने कहा हमारे श

हज़रत ख्वाजा अमीर खुसरों का 719 वां उर्स मुबारक सम्पन्न

Image
राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, समाज सेवी व कलाकार आदि ने उर्स में की शिरक़त नई दिल्ली। हजरत ख्वाजा अमीर खुसरों का 719 वां उर्स मुबारक 7 मई को शुरू होकर 11 मई की सुबह सम्पन्न हुआ जिसमें देश-विदेश के लाखों लोगों ने शिरकत की । इस उर्स मुबारक के समापन अवसर पर दरगाह हज़रत निजामुद्दीन औलिया के चीफ इंचार्ज सैय्यद काशिफ अली निज़ामी द्वारा सजाई की गई रूहानी महफिल में बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स (बीएसएफ) के डी-आई-जी- हरीलाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार हारून युसूफ, सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोमदत्त, कोंडली जेल दिल्ली के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डी-एस- मौर्या, गुरूग्राम के डिप्टी कमिश्नर कमल नैन, पलवल हरियाणा के डिप्टी कलेक्टर प्रकाश कुमार, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान, गाजीपुर मुर्गा मंडी दिल्ली सरकार के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी, दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी के अध्यक्ष एफ-आई- इस्माईली, कृष्णा नगर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष गुरचन सिंह राजू, हरियाणा स्टेट हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन हाजी औरंगजेब,  सर्व धर्म एकता एवं विकास महासंघ के फ़ाउंडर चेयरमेन मौ० ताहिर सिद्दीक़ी, हाशमी ग्रुप के डायरेक

अदिपुरुष का ट्रेलर 9 मई को होगा रिलीज़

Image
दुनिया भर के डिजिटल प्लेटफॉर्म और थिएटर में एक साथ देखने को मिलेगा फिल्म अदिपुरुष का ट्रेलर 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक, आदिपुरुष, 9 मई 2023 को अपने वैश्विक ट्रेलर लॉन्च के साथ इतिहास रचने के लिए तैयार है। टीम ने मेगा लॉन्च की घोषणा करते हुए पैन-इंडिया स्टार, प्रभास अभिनित एक नया पोस्टर जारी किया है! ओम राउत द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार द्वारा निर्मित, इस भव्य फिल्म ने पहले से ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है और वह है ट्रिबेका फेस्टिवल में अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर के लिए चुने जाना। टीम द्वारा जारी किए गए प्रत्येक झलक ने दर्शकों के बीच एक जबरदस्त उत्साह उत्पन्न किया है और अब टीम  एक शानदार ट्रेलर लॉन्च के लिए तैयार है, जिसे विश्व स्तर पर दिखाया जाएगा, क्योंकि इसे न केवल भारत में, बल्कि 70 देशों में लॉन्च किया जाएगा, जो वास्तव में एक वैश्विक आयोजन होने का प्रतीक है! यह भव्य लॉन्च  न केवल भारत में, बल्कि संयुक्त राज्य अमेरिका, कैनेडा, मिडिल ईस्ट, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सहित एशिया और दक्षिण एशिया के क्षेत्र जैसे सिंगापुर, इंडोनेशिया, थाईलैंड, मलेशिया, हांगकांग, फिलीपींस, म्य

Actor Vidyut Jamwal Came to Delhi to Promote his Upcoming Movie IB 71

Image
Recently., actor Vidyut Jamwal visited Delhi for promoting his upcoming movie IB 71. The event was held at Imperial hotel,Delhi. IB71 is an action thriller spy film directed by Sankalp Reddy. It stars Vidyut Jammwal. Vidyut plays an Air Force officer, who plans to block the airspace to prevent an attack on India by Pakistan and China. IB 71 marks Vidyut Jammwal's first film as a producer. The film is all set to release on 12 may 2023 in theatres. While talking to media, Vidyut shared his thoughts about experimenting on other genres rather than action “ I totally agree as an actor I can work on various genres other  than action. But I have an inclination towards action movies as I come from an air force background. My father and my relatives have been serving the country and that is the reason I want to share their stories through my films.” Report by: Dr. Bilal Ansari

थड्यूरोफ्लेक्‍स ने लॉन्‍च किया नया ‘मैट्रेस एक्‍सचेंज’ प्रोग्राम

Image
    `रात में अच्‍छी नींद लेना सेहत के लिए बेहद जरूरी माना गया है। दरअसल, अच्‍छी नींद एक संतुलित और पौष्टिक भोजन खाने और एक्‍सरसाइज करने जितनी ही महत्‍वपूर्ण होती है। हालांकि, बहुतों को पता नहीं है कि नींद में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उनके मैट्रेस को सात—आठ वर्ष में अवश्‍य बदल देना चाहिए। लेकिन कुछ लोग इस बात को जानने के बावजूद मैट्रेस बदलने में संकोच करते हैं, क्‍योंकि यह पता नहीं होता कि पुराने मैट्रेस का वह क्‍या करेंगे। इस समस्‍या से निपटने और लोगों के नींद लेने के अनुभव को बेहतर बनाने के लक्ष्‍य के साथ भारत के अग्रणी स्‍लीप सॉल्‍यूशंस प्रोवाइडर ड्यूरोफ्लेक्‍स ने अपना ‘मैट्रेस एक्‍सचेंज’ प्रोग्राम पेश करने के लिए नई डिजिटल फिल्‍म रिलीज की है।       ड्यूरोफ्लेक्‍स की इस डिजिटल फिल्‍म में ब्राण्‍ड ने उस पल को दिखाया है, जब एक व्‍यक्ति अपने पुराने, फटे और दाग-धब्‍बों वाले मैट्रेस को नीलामी में बेचने की कोशिश करता है। जब वह अपना फोम मैट्रेस दिखाता है, तो वहां मौजूद लोगों से पूछता है कि क्‍या उन्‍हें मैट्रेस पसंद है और सभी हंसने लगते हैं। फिल्‍म के अंत में वह सपने से जागता है और बत

INDIA Ambassador to FRANCE inaugurates Indian Pavilion in Foire De Paris

Image
 Delhi , April 29: Jawed Ashraf, Ambassador of India along with Romesh Khajuria Chairman, Wool & Woollens Export Promotion Council (WWEPC) Ministry of Textiles , Government of India inaugurated the Indian pavilion in the Foire De Paris , at Paris. Romesh Khajuria, Chairman WWEPC, Ministry of Textiles, Government of India, led the delegation of WWEPC members to France He informed that the delegation of Indian exporters consists of more than 70 exporters, entrepreneurs, artisans and weavers from various parts of India are participating in the event. The WWEPC delegation also comprises 15 exporters and entrepreneurs from Jammu and Kashmir who get the opportunity to explore the market of Paris, France. Speaking during the inaugural event,Khajuria said that small scale manufacturer-exporters should explore this market as well as to preserve the existing contacts He said this is an export promotion activity and provided an excellent opportunity to Indian SMEs to interact with the buyers,

अनधिकृत कालोनियों में किया जा रहा है काले धन का उपयोग

Image
अवैध तरीके से जमीनों की खरीद फरोख्त कर रहे हैं भू-माफिया    पूर्वी दिल्ली, 1797 कालोनियों में नोटरी पावर आफ अटॉर्नी पर कालेधन का उपयोग करते हुए खरीद फरोख्त तेजी से की जा रही है। जिसमे माफिया, भू-माफिया व बिल्डर्स आम जनता को लूट रहे हैं, सरकारी जमीनों पर कब्जे कर बेचा जा रहा है जो कि सरकारी नक़्शे में प्रॉपर्टी बैकेंड खाली दशार्यी गयी हुई है। बिल्डर्स माफिया 5 से 6 मंजिला फ्लैट बनाकर नोटरी पावर आफ अटॉर्नी पर बेच रहे हैं। जबकि जून 2014 के बाद के निर्माण को अवैध माना गया है, 29/10/209 के बाद की पावर आफ अटॉर्नी उच्च अदालत व भारत सरकार ने अमान्य कर दिया गया है उसके बाबजूद भी 1797 कालोनियों में काले धन का उपयोग करते हुए करोड़ों में बारे न्यारे किये जा रहे हैं जिसके कारण देश की प्रगति को कई प्रकार से रूकावट का सामना करना पड़ सकता है, काले धन को माफिया लोग प्रॉपर्टी में लगाकर... सफेद करने की कोशिश में लगे हुए हैं, जिसमे शासन प्रशासन आँखें मूंदकर अनदेखा कर रहे हैं जिससे शासन देश के राजस्व का बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।, जिसमे दिल्ली सरकार के सब रजिस्ट्रार भी लिप्त पाए जायेंगे। क्योंकि अदालत के आद

नेपाल की एक्ट्रेस नीतू कोइराला को भारत के विभिन्न मंचों पर मिला है सम्मान

Image
बॉलीवुड में भी पहचान बनाना चाहती हूं : नीतू कोइराला   इंसान में अगर किसी भी कार्य के प्रति लगन है तो उसे सफलता अवश्य मिलती है और यह सफलता नेपाल की एक्ट्रेस, मॉडल, डांसर एवं समाज सेवी नीतू कोइराला को नेपाल सहित भारत में भी मिली। नीतू कोइराला नेपाल के राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं तो समाज सेवा की सीख इन्हें अपने परिवार से मिली और कला के प्रति लगाव भी इन्हें युवा अवस्था में ही हो गया था। फे़स न्यूज के साथ एक मुलाकात में नीतू कोइराला ने बताया कि उन्हें जरूरतमंद व गरीबों की मदद करना अच्छा लगता है। उन्होंने कहा मेरे लिए बड़े गर्व की बात है कि मुझे नेपाल के अलावा भारत के कई राज्यों में भी अवॉर्ड से सम्मानित करने के लिए बुलाया जाता है।  एक प्रश्न का उत्तर देते हुए नीतू कोइराला ने कहा कि कोई भी सफ़र आसान नही होता, मंजिल तक पहुंचने के लिए संघर्ष तो जरूरी है, अगर आपके अंदर लगन है तो कठिन सफ़र भी आसान हो जाता है। मैं आज जिस मक़ाम पर हूं उसके लिए मैंने कड़ा परिश्रम किया है। मैंने ठान लिया था कि इंडिया में भी अपनी कला का प्रदर्शन करके अपनी पहचान कायम करनी है जो मैंने कर दिखाया।  आप भारत में किस-किस

पीएम उदय योजना प्रोसेसिंग सेंटर 104 व 108 में, दलालों व भ्रष्टाचारियों का कब्जा माफिया प्रिंस गोयल की अधिकारियों की है तगड़ी साँठ गाँठ

Image
पूर्वी दिल्ली । प्रोसेसिंग सेंटर 104 व 108 में एक दर्जन से अधिक दलालों व दलालों के माफिया प्रिंस गोयल का कब्जा है। जिसने दिल्ली सरकार के डेपुटेशन पर आये उपरोक्त सेंटरों पर आशीन अधिकारियों से तगड़ा गठजोड़ कर रखा है। अनाधिकृत कॉलोनी के वासियों को मालिकाना हक दिलाने के नाम से दोनों हाथों से लूटा जा रहा है। इस फैले भ्रष्टाचार से भारत सरकार की बदनामी हो रही है, और नागरिकों को मालिकाना हक प्राप्त नहीं हो पा रहा है, जो नागरिक मालिकाना हक प्राप्त कर रहा है, उसको दलाल व दलालों का माफिया प्रिंस गोयल-और सेंटरों पर बैठे अधिकारी दोनों हाथों से लूट रहे हैं। और काम को अन्जाम दिया जा रहा है ।  माफिया प्रिंस गोयल व उसके सहयोगी एक दर्जन से अधिक दलाल पूरे जमना पार क्षेत्र में फैले हुए हैं। और लोगों को फसाकर माफिया प्रिंस गोयल के हवाले कर देते हैं। माफिया प्रिंस गोयल किसी भी प्रकार की प्रॉपर्टी को चाहे वो वैकेंड हो या मास्टर प्लान में हो या उसने 2019 के बाद खरीदी हो, अधिकारीयों से सांठ गाँठ कर मोटी रकम लेकर कंवेंसिंग डीड, रजिस्ट्री कराने में माहिर है, विशवसनीय सूत्रों से पता चला हैं कि उपरोक्त दोनों सेंटरों

अलवी फ़िल्म प्रोडक्शन ने नए पुराने कलाकारों को किया एक मंच पर एकत्रित

Image
 नई दिल्ली। अल्वी फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले एक सिंगिंग एवं डान्स प्रोग्राम पार्ट- 3 का आयोजन ट्रिपल एस स्टूडियो में किया गया। जे डी सोनू एवं वीरेंद्र गौतम के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में किसान चैनल के प्रोड्यूसर डायरेक्टर हरेंद्र गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे तथा तिहाड़ जेल के असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट राजेश कुमार, समाज सेवी त्रिलोक भारती, फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी, महाप्रबंधक नेहा शर्मा, फ़िल्म डायरेक्टर प्रोड्यूसर धर्मेन्द्र तोमर, सीमा डोगरा व बबीता ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की सफलता में अशोक लोहरा का विशेष योगदान रहा।मंच का संचालन मशहूर स्टेज़ एंकर अजय सक्सैना द्वारा किया गया। इस मौक़े पर सुभाष सूद, रवि राज, ओम प्रकाश चौहान, ईश्वर रॉयल, अर्चना यादव, हरीश, विभा शुक्ला, पूजा सिंह, लक्ष्मी शर्मा, जयशंत, राजेश झा  आदि को भी विशेष सम्मान दिया गया।  इस कार्यक्रम को यादगार बनाने में गायक योगेश मलिक,इन्द्रपाल सिंह, हरविंदर मलिक, रवि राठी, धरम सिंह, रोहित कुमार, राजू शील, समर ख़ान, हुमा ख़ान, डॉक्टर रागनी, साक्षी कुमारी, किरण ठाकुर, पूज