लाइफ़ कैरी आँन ने विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को किया इंडियन स्टार अवॉर्ड से सम्मानित

 नई दिल्ली। भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है कमी है तो मंच की, यह मच देता है लाइफ कैरी ऑन जो कि  एक ऐसी सामाजिक संस्था है जो स्लम एरिया के बच्चों व  महिलाओं के साथ-साथ नई उभरती हुई प्रतिभाओं को भी मंच देती है, जिससे वह  समाज में अपना नाम व स्थान बना सकें । इसलिए लाइफ  कैरी ऑन व एन सी एस ने मिलकर फैशन शो व  इंडियन स्टार अवॉर्ड का आयोजन किया जिसमें दिल्ली एनसीआर की उभरती हुई प्रतिभाओं के साथ दिल्ली के जाने-माने लोगों ने भी शिरकत की । प्रोग्राम में शामिल हुए अतिथियों को उनकी सेवाओं के मद्देनज़र संस्था ने कई हस्तियों को इंडियन स्टार अवार्ड व लाइफ कैरी आँन की लाइफ टाइम मेंबरशिप प्रदान की, जिसमें कई वर्गों के लोग सम्मिलित हुए।  इसमें कई डॉक्टर, इंजीनियर, समाज सेवक व  ऐसे लोगों को सम्मान दिया गया जो पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में जुडे हुए हैं।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जाने-माने क्क्रिएटिव फिल्म निर्देशक सुनील पाराशर एंड चीफ गेस्ट मॉडल एक्ट्रेस सरिता मालिक एन सी एस के चेयरमैन विकास मौर्य एंकर नरेंद्र भोला ने दीप प्रज्वलित करके प्रोग्राम का आगाज किया। इस अवसर पर सिंगर सुरेखा  मौजूद भी रहीं।  इस प्रोग्राम का संचालन नरेंद्र भोला ने किया। नरेंद्र भोला काफी वर्षों से पूरे भारत में प्रोग्राम को होस्ट करते आ रहे हैं जिनकी आवाज़ से प्रोग्राम में चार चांद लग जाते हैं ।

इस अवसर पर सुनील पाराशर ने कहा कि लाइट कैरी ऑन और एनसीएस ने मिलकर इंडियन स्टार अवार्ड  लाइट कैरी ऑन की लाइफ टाइम मेंबरशिप  हमने उन प्रतिभाओं को दी हैं जो समाज से जुड़े हुए हैं और सामाजिक कार्य में कार्यरत हैं। इसमें हमने  रोहित कालरा ,पंकज दंडोतिया डॉ० आशीष मित्तल, डॉ० मीनाक्षी मित्तल डॉ० श्वेता गर्ग, डॉ० संदीप गर्ग, दिल्ली न्यूज़ 7 के चीफ एडिटर शिवकुमार, मुकेश दयाल, गज़ाला साद ,विक्टोरिया पब्लिक स्कूल की प्रिसिपल मधु शर्मा, मॉडल प्रतुल्य को विशेष रूप से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सिंगर मोंटी सिंह, दानिश खान ने कई गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।  इस फैशन के  तीन राउंड में इंडियन ड्रेस, वेस्टर्न ड्रेस और वह दूसरे भाग में इंडो वेस्टर्न और तीसरे चरण में इंडियन ब्राइडल का ड्रेस का प्रदर्शन किया गया। इस फैशन शो को कोरियोग्राफ अंजू सिंह ने  किया। तथा सुनील पाराशर  व सरिता मलिक  ने प्रियंका बसवाल, करिश्मा साक्षी, रिया याशिका, अनुष्का पूजा, आकांक्षा, प्रीति, सिमरन, राधिका, आरती शर्मा को अवार्ड देकर सम्मानित किया। अंत में लाइफ कैरी आँन की जनरल सेक्टरी मुमताज ने विकास मौर्य , नरेंद्र भोला सहित सभी मेहमानो,  माडल्स सिंगर्स का थैंक्स किया जिनकी वजह से प्रोग्राम कामयाब हुआ ।


Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन