छोटे स्टेजों से ही उभरती हैं प्रतिभाएं : डॉ० मुश्ताक अंसारी
नई दिल्ली। हूमा ख़ान म्यूजिकल ग्रुप के बैनर तले एक म्यूजिकल इवेंट का आयोजन शकर पुर स्थित एन. एस. स्टूडियो में किया गया । इस मौके पर फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक अंसारी, लुमस ब्रेव हार्ट सीनियर्स ट्रस्ट के चेयरमैन गुरु प्रताप व सुर सागर के चेयरमैन डॉक्टर विनोद आनंद बाबुकर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे। इस अवसर पर उभरते हुए कलाकारों ने कला का अच्छा प्रदर्शन किया तथा हुमा ख़ान ने अतिथियों का सम्मान भी किया। इस मौके पर इवेंट ऑर्गनाइजर हुमा ख़ान ने कहा कि इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य यही था कि उभरते हुए कलाकारों को मंच उपलब्ध कराया जा सके ताकि उनके टेलेंट में और अधिक सुधार लाया जा सके। उन्होंने कहा इस मौके पर कला के उन क़द्रदानों को भी सम्मानित किया गया जो उभरते हुए व संघर्षरत कलाकारों को सपोर्ट करते हैं। मनोरंजन से भरपूर इस कार्यक्रम में अपने विचार प्रकट करते हुए मुश्ताक अंसारी ने कहा कि छोटे छोटे आयोजनों से भी कला प्रमोट होती है, कलाकारों का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कहा इन्ही स्टेजों से होते हुए कलाकार बड़े मंचो तक पहुंचते हैं और आय के अवसर प्राप्त होते हैं। डॉक्टर मुश्ताक अंसारी ने आगे कहा कि वर्तमान परिवेश में छोटे छोटे स्टेज व सोशल मीडिया की बदौलत प्रतिमाएं भी काफी संख्या में उभरकर समाज के सामने आ रही हैं। इस मौके पर फ़िक्की के सचिव सलीम अंसारी, मानव जागरूकता विकास समिति के उपाध्यक्ष मुस्तफ़ा गुड्डू, फिल्म डायरेक्टर प्रोड्यूसर सीमा डोगरा, धर्मेंद्र तोमर, जे. डी. सोनू, वी. के. गौतम, शमशाद खान, राजा भार्गव, शहजाद खान, अमित रॉय, लक्की कश्यप , मुकेश जैन, शीतल सिंह, नायाब गंगोई, ज़ीनत शहजादी, पवन जैन, विनोद, सीमा आदि भी मौजूद रहे और दृक्ष गोयल, अज़हर फिरदोसी, राजू कौशल, अशोक लुहेरा, पायल कक्कड़, साक्षी कुमारी, मिष्टी, विभा शुक्ला, अशोक लहरी, विनोद शर्मा आदि गायक कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया ।
Comments
Post a Comment