हज़रत ख्वाजा अमीर खुसरों का 719 वां उर्स मुबारक सम्पन्न

राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, समाज सेवी व कलाकार आदि ने उर्स में की शिरक़त

नई दिल्ली। हजरत ख्वाजा अमीर खुसरों का 719 वां उर्स मुबारक 7 मई को शुरू होकर 11 मई की सुबह सम्पन्न हुआ जिसमें देश-विदेश के लाखों लोगों ने शिरकत की । इस उर्स मुबारक के समापन अवसर पर दरगाह हज़रत निजामुद्दीन औलिया के चीफ इंचार्ज सैय्यद काशिफ अली निज़ामी द्वारा सजाई की गई रूहानी महफिल में बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स (बीएसएफ) के डी-आई-जी- हरीलाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार हारून युसूफ, सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोमदत्त, कोंडली जेल दिल्ली के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डी-एस- मौर्या, गुरूग्राम के डिप्टी कमिश्नर कमल नैन, पलवल हरियाणा के डिप्टी कलेक्टर प्रकाश कुमार, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान, गाजीपुर मुर्गा मंडी दिल्ली सरकार के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी, दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी के अध्यक्ष एफ-आई- इस्माईली, कृष्णा नगर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष गुरचन सिंह राजू, हरियाणा स्टेट हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन हाजी औरंगजेब, 

सर्व धर्म एकता एवं विकास महासंघ के फ़ाउंडर चेयरमेन मौ० ताहिर सिद्दीक़ी, हाशमी ग्रुप के डायरेक्टर डॉ० हकीम अयाज़ हाशमी, कांग्रेस नेता तारिक सिद्दीकी, नजीर फूड्स के फाउंडर हाजी आफताब कुरैशी, फेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी, सियासी तकदीर के ग्रुप एडिटर मुस्तकीम खान, डोलफिन फुटवेयर के सी-एम-डी- सैय्यद फरहत अली, मुस्तफाबाद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद पति जावेद चौधरी, ऑल इंडिया एजुकेशन मोमेंट के सचिव मौ० इलयास सैफी, समाज सेवी लॉयन गुफाम, सोनम बेकर्स के सी-एम-डी- हाजी रियाजुद्दीन अंसारी, लोक जनशक्ति पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ० जावेद फारूकी, जर्नालिज्म टूडे के ग्रुप एडिटर जावेद रहमानी, मौ- इकराम एडवोकेट, न्यूज वर्ल्ड इंडिया के चीफ एडिटर मारूफ रज़ा, फिक्की के सचिव सलीम अंसारी, राज बाला सिंह, सीनियर जर्नालिस्ट, गुफरान अफरीदी, एम- रामिश, समाज सेवी अरविंद वत्स, आबिद खान, शैफुद्दीन शेख, अवंतिका शर्मा, गायक समर खान, नौशाद बेगम, मौ० जावेद कुरैशी आदि ने  अपनी उपस्थिति दर्ज कराई |

    इस मौके पर डी-आई-जी (बीएसएफ) हरीलाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि सूफी संतों की संगत में रूहानी सुकून के साथ-साथ आपसी सौहार्द को बल व संसकृति के दर्शन होते हैं। उन्होंने कहा अमीर खुसरों साहब के व्यक्तित्व से भी भारतीय समाज को बहुत कुछ सीखने को मिला है। हारून युसूफ ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति का बेहतरीन नमूना हजरत निजामुद्दीन औलिया के आंगन में देखने को मिला, जहां सभी धर्म सम्प्रदाय के लोगों ने अकीदत के साथ उर्स मुबारक में हिस्सा लिया। विधायक सोमदत्त ने कहा कि हम सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों पर श्रद्धा के साथ नत मस्तक होते हैं। उन्होंने कहा सभी धर्म मानवता का संदेश देते है और धर्म के मार्ग को अपनाने से जीवन सरल व सुक्षम होता है। डी-सी- मोर्या ने अपने विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि मुझे जीवन में पहली बार किसी दरगाह पर जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, बहुत ही मनमोहक वातावरण देखने को मिला। मैं आपसी सौहार्द को मजबूत करने वाले नज़ारे को देखकर बेहद प्रभावित हुआ। कमल नैन ने कहा कि आज देश को इस तरह की महफिलों की अधिक जरूरत है क्योंकि नफ़रत का प्रचार करने वालों की सक्रियता बढ़ रही है। डिप्टी कलैक्टर प्रकाश कुमार ने कहा कि देश की प्रगति के लिए सभी देशवासियों का संगठित रहना जरूरी है।

उन्होंने कहा नफरत से देश व देशवासी  दोनों का नुकसान है। आयोग के चेयरमैन जाकिर खान ने कहा सूफी संतों के प्रयासों के चलते ही अमन और शांति का संदेश पूरी दुनिया तक पहुंचा। उन्होंने कहा वर्तमान परिवेश में भी सूफियों की महफिल में आपसी एकता पर विशेष बल दिया जाता है। गुरचरन सिंह राजू ने कहा कि आज जो लोग देशवासियों के बीच धार्मिक मतभेद पैदा करके नफ़रत को बढ़ावा दे रहे हैं उन लोगों के लिए इस तरह की रूहानी महफिलें मुंह पर तमाचा है। उर्स कमेटी के चेयरमैन एफ-आई- इस्माइली ने कहा कि हज़ात ख्वाजा अमीर खुसरों के उर्स में सभी धर्मों के लोगों की मौजूदगी इस बात का प्रतीक है कि समाज में आज भी मौहब्बत व आपसी भाईचारे को पसंद करने वालों की संख्या अधिक है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी मानवाधिकार एवं विधिक प्रकोष्ठ के महासचिव हरीश गोला एडवोकेट ने कहा कि अनेकता में एकता यही भारत की पहचान है जिसको कुछ लोग नष्ट करना

चाहते हैं हमें ऐसे लोगों से सचेत रहने की आवश्यकता है। दरगाह हजरत निजामुद्दीन औलिया के चीफ़ इंचार्ज सैय्यद काशिफ अली निजामी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी उर्स मुबारक में सभी धर्मों के लोगों ने शिरक़त की, श्रद्धा के सुमन अर्पित किए, लंगर ग्रहण किया और सूफी कव्वालियों का आनंद लिया। उन्होंने बताया उर्स मुबारक में सभी पार्टियों के नेता प्रशासनिक अधिकारी, समाज सेवी, कलाकार व धार्मिक विद्वानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।



Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन