टेंशन से राहत दिलाता है संगीत : सुषमा रानी


गीतांजलि आर्ट वैलफ़ेयर सोसाइटी ने किया संगीत से लबरेज़ कार्यक्रम का आयोजन

पूर्वी दिल्ली 30 अप्रैल। गीतांजलि आर्ट वेलफेयर सोसायटी द्वारा एक म्यूज़िकल कार्यक्रम का आयोजन ट्रिपल एस स्टूडियो निर्माण विहार में किया गया, जिसमें दिल्ली एन सी आर के क़रीब 60 गायक कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।  कार्यक्रम की सफलता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि तीन बजे प्रारम्भ होने के बाद कार्यक्रम देर रात तक चला। सीमा हांडा के नृत्य को लोगों ने खूब सराहा। रविंद्र, पीके जैन, गीतांजलि, भुप्पी व पूजा  ने बहुत ही खूबसूरत गीत गाए ।गायक विजय मल्होत्त्रा, विनीता सक्सेना, अश्विनी, योगेश मलिक, सोनू चंदेल, बृजेश, सनम, डेविड व पायल कक्कड़ की परफ़ॉर्मेंस को भी दर्शकों ने खूब इंजॉय किया।  इस मौक़े पर सुनीता अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं तथा गेस्ट ऑफ ऑनर की हैसियत से मौजूद पूनम गुप्ता और उमेश गुप्ता के गीतों का आनंद लिया और सभी दर्शकों ने तालियां बजा बजाकर व खड़े हो होकर उनका सम्मान किया। इस मौक़े पर आमंत्रित विभिन्न म्यूज़िक संस्थाओं के ऑर्गनाइजर व समाज सेवियों को गीतांजलि की ऑर्गेनाइजर सुषमा रानी  द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉ० गणेश दास अरोड़ा, सीनियर एंकर अजय सक्सेना, सीमा डोगरा, धर्मेंद्र तोमर, पुष्पम लेडीज क्लब के पुष्पा ओझा व मनोज शर्मा, एस के सुराना , शफ़ीक़ ऊर्र रहमान, राजा भार्गव व बृजेश   सहित और भी बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे । सभी ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। गीतांजलि की एंकर मंजू मित्तल की भी मौजूद लोगों ने बहुत प्रशंसा की। गीतांजलि के प्रेसिडेंट विकास कक्कड़ का कार्यक्रम की सफलता में विशेष योगदान रहा। 

इस मौक़े पर पत्रकारों से बात करते हुए इवेंट ऑर्गनाइज़र सुषमा कक्कड़ ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कलाकारों की कला को प्रोत्साहित करना  व आपसी सौहार्द क़ायम करना था, जिसमें हमें सफलता हासिल हुई क्योंकि इस कार्यक्रम में सभी धर्म जाति के लोग सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा वर्तमान परिवेश में कुछ समय मानव अगर संगीत के लिए निकालता है तो उसको दिमाग़ी तौर पर काफ़ी सुकून हासिल होगा, क्योंकि इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हर व्यक्ति टेंशन से जूझ रहा है ऐसे हालात में म्यूज़िक मानव के लिए टॉनिक का काम करता है !

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन