सामाजिक सेवाओं के लिए डॉo फ़हीम बेग को मिला विशेष सम्मान

    पूर्वी दिल्ली। यमुनापार के सामाजिक कार्यकर्ता डॉ० फ़हीम बेग द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के लिए शाहदरा ज़िले की जिला अधिकारी प्रांजल पाटिल द्वारा मंडोली में आयोजित मेगा जन जागरण शिविर में मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और उनके सामाजिक कार्यों को सरहते हुए जिला अधिकारी ने कहा कि डॉo बेग समय-समय पर प्रशासन द्वारा आमजन के जीवन को आसान बनाने की सेवाओं को जन जन तक पहुंचने में प्रशासन के भागीदार बनकर साथ निभाते हैं इसीलिए प्रशासन द्वारा ऐसे सामाजिक कार्यकर्ताओं को समय-समय पर सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाया जाता है। एसडीएम सीमापुरी मोहन कुमार ने अपने शब्दों में कहा कि डॉo बेग हमेशा जिले में प्रशासन द्वारा अयोजित मेगा कैंप अथवा अन्य सरकारी योजनाओं को आम जनता पहुंचने में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। एसडीएम शाहदरा क्षीतीश कुमार मिश्रा ने भी डॉक्टर फ़हीम बेग  के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की।

    सम्मान प्राप्त करने के बाद शमां एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसायटी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ० फ़हीम बेग ने कहा कि यह हम जैसे सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए बड़े सम्मान की बात है कि शासन- प्रशासन द्वारा सामाजिक कार्यकर्ताओं को समय-समय पर सम्मानित करके सराहा जाता है, इससे हमें हौसला और शक्ति मिलती है ताकि हम और बेहतर तरीके से निस्वार्थ समाज के कमजोर और गरीब वर्ग के लिए प्रशासन तथा सरकारों द्वारा दी जाने वाली लाभकारी, कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचने में अपना कर्तव्य निभा सके। पिछले 27 वर्षों से हमारी संस्था और जाफराबाद आरडब्लूए ने बड़ी तन्मयता और ईमानदारी के साथ इस काम को निभाने का प्रण ले रखा है जिसमें मैं अकेला नहीं अनेकों साथियों द्वारा इन सामाजिक कार्यों को धरातल पर पहुंचने का काम किया जाता है। मैं अपने सभी साथियों का धन्यवाद करता हूं क्योंकि यह सम्मान मेरा नहीं हम सबका है, इसके अतिरिक्त जिला अधिकारी एसडीएम और अन्य विभागों के अधिकारियों का भी धन्यवाद करता हूं और यह प्रण लेता हूं कि जब तक जीवन है समाज के गरीब,मजदूर और पिछड़े लोगों के लिए अपनी निस्वार्थ सेवाएं निभाने का प्रयास करता रहूंगा।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिर्ज़ा शाहिद चंगेजी, सैयद सलीम टोंकी, उपाध्यक्ष सैयद शाहिद राहत, कोषाध्यक्ष मोहम्मद अनीस, मोहम्मद मेहरबान, डॉक्टर अफाक, डॉ सज्जाद उर रहमान, डॉक्टर सैयद शहंशाह, असलम खान, मोहम्मद अरशद, शबाना अंजुम, नसीम बानो,डॉक्टर सैयद एहतेशाम, लियाकत, मोहम्मद साबिर,सलीम मलिक, काशिफ अंसारी, नफीसुद्दीन, मोहम्मद आसिफ, अनीस, डॉक्टर खुर्शीद, डॉक्टर कामरान आदि ने डॉक्टर फहीम बेग को दिए हुए सम्मान के लिए शासन प्रशासन का धन्यवाद करते हुए डॉक्टर बेग को अपनी ओर से बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी के प्रयासों से व्यापारियों को मिली एटीएम सुविधा

डॉ0 कलाम ने देश का नाम विश्व में रोशन किया : फिरोज अंसारी एडवोकेट