मशहूर इंटरनेशल शायर पॉपुलर मेरठी पहुंचे अयाज़ परफ्रयूम के शोरूम

साहित्य की दुनिया में जब भी कहीं हंसी ठहाके की बात आती है तो डॉ० एजाज़ पोपुलर मेरठी का नाम जरूर चर्चा में आता है। करीब पिछले 45 वर्षों से मुशायरे व कवि सम्मेलनों की कामयाबी की ज़मानत बनते आ रहे हैं पोपुलर मेरठी। भारत सहित दर्जनों विदेशी मुल्कों में अपने हुनर की छाप छोड़ चुके है मशहूर शायर पोपुलर मेरठी। सब टीवी के मशहूर शो वाह-वाह क्या बात है, दा कपिल शर्मा शो सहित लगभग सभी टेलीविजनों पर अक्सर यह दिखाई देते हैं। हाल ही में पोपुलर मेरठी ने दिल्ली के दरियागंज स्थित अयाज परफ़्यूम के शोरूम पर विज़िट की। जहां अयाज परफ्रयूम के सी० एम० डी० डॉ० हकीम अयाज हाशमी ने पापुलर मेरठी का इस्तक़बाल किया और परफ़्यूम भी तोहफे के रूप में पेश किया। पोपुलर मेरठी ने अयाज परफ़्यूम के खूबसूरत शोरूम और इनके परफ़्यूम की क्वालिटी की प्रशंसा भी की। इस मौके पर फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी भी मौजूद रहे।

इस मुलाकात में पोपुलर मेरठी ने डॉ० हकीम अयाज़ हाशमी के व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं इत्र इस्तेमाल करता रहा हूं लेकिन अयाज़ परफ़्यूम की क्वालिटी बेशक बेहरतीन है और इनके यहां छोटे साईज़ में भी इत्र मौजूद है, मतलब कम बजट वाले लोग भी अच्छी क्वालिटी के इत्र इस्तेमाल कर सकते हैं, इनके बखूर की खुश्बू भी बहुत दूर तक जाती है और असर भी बहुत देर तक रहता है। डॉ० हकीम अयाज़ हाशमी ने पॉपुलर मेरठी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे लिए बड़े फ़क्र की बात है कि इतनी मशहूर व काबिले अहतराम शख्शियत मेरे शोरूम पर पहुंची और हमारे इत्र व बखूर उन्हें पसंद आए।


Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन