नजमुल इस्लाम कांधला के चेयरमेन चुने जाने से शहर में ख़ुशी की लहर
उत्तर प्रदेश। निकाय चुनाव में कांधला सीट से समाजवादी पार्टी की टिकिट पर नजमुल इस्लाम ने जीत दर्ज कराई । इनकी जीत के बाद पूरे शहर में ख़ुशी का माहौल देखने को मिला। नजमुल इस्लाम धार्मिक विद्वान होने के साथ शांत व्यवहार के साधारण व्यक्ति हैं, इन्हें फ़ालतू का शोर शराबा व फ़िज़ूल खर्ची बिलकुल पसंद नही है इसलिए इन्होंने जीत के बाद विजयी रैली या जलसा जुलूस का आयोजन नहीं किया लेकिन नजमुल इस्लाम को बधाई देने वालों का कई दिन तक ताँता लगा रहा।दूसरे शहरों से भी समूह में लोग इन्हें मुबारकबाद देने इनके निवास पर पहुँचे। इसी तरह का एक डेलीगेशन दिल्ली से कांधला नवनियुक्त चेयरमैन को बधाई देने पहुँचा। इस प्रतिनिधि मंडल में फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी, डॉ० अंज़ारूल हक़, मौलाना अब्दुल माजिद व डॉ० एस० ए० ख़ान शामिल रहे।इस मौक़े पर बदर सिद्दीक़ी, हाफ़िज़ अहमद ज़करिया, मोहम्मद रफ़ी, मुफ़्ती नदीरूल अहमद क़ासमी, मौलाना अब्दुल मतीन, हामिद अहमद मक्की, हाजी शरफ़ुद्दीन, हाजी सग़ीर अब्बासी, मोहम्मद शाकिर अब्बास, व शान मोहम्मद भी मौजूद रहे।नवनियुक्त चेयरमैन नजमुल इस्लाम का शॉल पहनाकर व फूलों की माला द्वारा इस्तक़बाल किया गया। इस मौक़े पर नजमुल इस्लाम ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी जीत शहर के प्रत्येक व्यक्ति की जीत है।क्षेत्रीय समस्याओं व विकास कार्यों की ज़िम्मेदारी आज से मेरी है जिसके लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा न तो चुनाव प्रचार के दौरान हमने कोई ग़ैर क़ानूनी कार्य किया है और न ही हम आगे किसी ग़लत कार्य को बर्दाश्त करेंगे। क्षेत्र की जनता ने हमें सेवा करने के लिए सुना है इसलिए जनमानस की सेवा के कार्यों को प्रमुखता के साथ ईमानदारी से किया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने हमें वोट नहीं दिए हैं उनके लिए भी हमारे दरवाज़े खुले हैं, बिना भेदभाव पूरे शहर का विकास होगा और बिना धार्मिक भेदभाव के जनमानस की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
Comments
Post a Comment