अलवी फ़िल्म प्रोडक्शन ने नए पुराने कलाकारों को किया एक मंच पर एकत्रित

 नई दिल्ली। अल्वी फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले एक सिंगिंग एवं डान्स प्रोग्राम पार्ट- 3 का आयोजन ट्रिपल एस स्टूडियो में किया गया। जे डी सोनू एवं वीरेंद्र गौतम के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में किसान चैनल के प्रोड्यूसर डायरेक्टर हरेंद्र गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे तथा तिहाड़ जेल के असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट राजेश कुमार, समाज सेवी त्रिलोक भारती, फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी, महाप्रबंधक नेहा शर्मा, फ़िल्म डायरेक्टर प्रोड्यूसर धर्मेन्द्र तोमर, सीमा डोगरा व बबीता ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की सफलता में अशोक लोहरा का विशेष योगदान रहा।मंच का संचालन मशहूर स्टेज़ एंकर अजय सक्सैना द्वारा किया गया।

इस मौक़े पर सुभाष सूद, रवि राज, ओम प्रकाश चौहान, ईश्वर रॉयल, अर्चना यादव, हरीश, विभा शुक्ला, पूजा सिंह, लक्ष्मी शर्मा, जयशंत, राजेश झा  आदि को भी विशेष सम्मान दिया गया। 

इस कार्यक्रम को यादगार बनाने में गायक योगेश मलिक,इन्द्रपाल सिंह, हरविंदर मलिक, रवि राठी, धरम सिंह, रोहित कुमार, राजू शील, समर ख़ान, हुमा ख़ान, डॉक्टर रागनी, साक्षी कुमारी, किरण ठाकुर, पूजा यादव, सोनू चंदेल, राकेश धामा,आर सी सागर, नासिर ख़ान, अबरार, गोपाल, परवीन सागर, शिखा, अंजू निषाद आदि का विशेष योगदान रहा।  सभी कलाकारों ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। जे डी सोनू व वीरेंद्र गौतम ने अपने साझा वक्तव्य में कहा कि जिस तरहा हम अपने फ़िल्म प्रोडक्शन में नए चेहरों को चांस देते हैं उसी तर्ज़ पर हमने उभरते हुए व संघर्षरत कलाकारों को मंच उपलब्ध कराया तथा प्रोफ़ेशनल गायक कलाकारों को भी हमने इस कार्यक्रम में मेहमान कलाकार के रूप में आमंत्रित किया और उनका सम्मान भी किया। इस अवसर पर अमित राज, जसपाल सिंह, मृगेंद्र मिश्रा, गीता राणा, मंज़ूर ख़ान, शफीकुर्रहमान, मिनाज़, गजेन्द्र खरे, अज़हर, निक्की, सावन गोयल, ज्योति चौहान, शैफ़ाली, पुष्पा दया, आदित्य शर्मा, के० विनोद व हेम लता आदि भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन