बाबा जाला राम ने अजीवन अभावग्रस्त लोगों की सहायता की : आर के ठक्कर
पूर्वी दिल्ली 7 मई। गुजरात समाज के लोगों द्वारा ईस्ट एंड एंक्लेव के बाहर मेन रोड पर बाबा जाला राम जी की स्मृति में भंडारे का आयोजन किया गया । आर के ठक्कर दिल्ली प्रदेश गुजराती समाज के सचिव ने इस अवसर पर ज्योति प्रज्वलित करने के पश्चात बताया कि बाबा जाला राम जी का का गुजरात में राजकोट के पास वीरपुर नामक स्थान पर मंदिर है । बाबाजी ने आजीवन अभावग्रस्त लोगों की अन्न धन से सदा सहायता की । उनका आशीर्वाद आज भी इतना प्रखर है कि जहां भी उनके नाम पर भंडारा शुरू किया जाता है वह कभी टूटता नहीं है सतत चलता ही रहता है। वीरपुर में जहां बाबा जी का मंदिर है वहां अब तक प्रतिदिन भंडारा चलता रहता है। सन 2000 से अब तक किसी से आर्थिक सहायता नहीं ली गई।
इस अवसर पर पूर्वी दिल्ली की योग्य, कर्तव्यनिष्ठ, सबकी सहयोगी, समाज सेविका राजरानी शर्मा की शुभ उपस्थित रही । उन्होंने अपने शुभ आशीष वचनों से लोगों से आग्रह किया कि बाबा जाला राम जी के द्वारा प्रशस्त मार्ग का अनुसरण करते हुए समाज में सदा जरूरतमंद लोगों की सहायता करनी चाहिए, यही सत्कर्म है जिसका पालन सदा करना चाहिए। उन्होंने कहा हमारे शास्त्रों के अनुसार अन्न दान महादान है। सच्चे मन और निष्ठा से किया गया दान का पुण्य सदा अक्षय होता है। हमारी संस्कृति हमेशा सन्मार्ग पर प्रेरित करते हुए सदैव मानव सेवा धर्म पर अडिग रहने का धर्म संदेश देती है। अतः सभी परिस्थितियों में समाज सेवा करते रहना चाहिए। ग्रीष्मकालीन समय में आर के ठक्कर द्वारा आज खिचड़ी के साथ मीठी लस्सी का भी वितरण किया गया, जिसका सैकड़ों लोगों ने भरपूर स्वाद लिया।
Comments
Post a Comment