जे एन यू हॉस्पिटल ने महिलाओं को किया कैंसर के प्रति जागरूक
स्नेह फाउंडेशन की अध्यक्ष स्नेहलता भारद्वाज ने बताया कि स्नेह फाउंडेशन हर वर्ग की ज़रूरत का ध्यान रखता है तो इसी कड़ी में एक कदम महिला स्वास्थ्य की ओर भी बढ़ाया गया। उन्होंने कहा महिलायें आज भी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं हैं। परिवार समाज व अन्य कार्यो में लगी रहती हैं, पर ख़ुद को समय नहीं देती लेकिन स्नेह फाउंडेशन उनका ध्यान हमेशा रखता है, महिलाओं में कैंसर जैसी भयानक बीमारी अधिकतर पाई जा रही है ओर वो भी लास्ट स्टेज पर आकर अधिकतर पता लगती है जिसका कारण महिलाओं का ख़ुद के स्वास्थ के प्रति लापरवाही बरतना है ।
शिविर में 200 से अधिक महिलाओं ने जाँच करवा कर लाभ लिया, स्नेहा फाउंडेशन के महिला पदाधिकारी ने आए हुए अतिथि शाइन ख़ान ,डिंपल शर्मा ,सोनिया रामरख्यानी ,रमेश रामरख्यानी।,विष्णु शर्मा ,महेन्द्र शर्मा का स्वागत कर धन्यवाद दिया। संस्था के सचिव राजेश भारद्वाज द्वारा जेएनयू हॉस्पिटल के चांसलर डॉ० संदीप बख्शी का महिला सरोकार शिविर आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments
Post a Comment