मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में खाद्य सामग्री वितरित की गई

     नई दिल्ली। भजनपुरा के गांवड़ी रोड़ स्थित विधायक कैम्प कार्यालय पर कार्यालय प्रभारी व भाजपा के जिला मंत्री भुवनेष सिंघल ने भाजपा की मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तथा गंगा दशहरा के पवित्र पर्व पर क्षेत्र के लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया। वितरण के दौरान लोगों को विभिन्न प्रकार की पांच सामग्री भेंट की। सभी खाद्य सामग्री में रसोई से जुड़े सामान थे जो कि नेस्ले कम्पनी के ब्रांडेड प्रॉडक्ट थे। इनमें मुख्य रूप से पालक मैगी फेमिली पैक, आटा नूडल्स, टमाटर सॉस, कॉफी मग व मसाला मैजिक के पैकेट दिये गये। इस अवसर पर भजनपुरा मण्डल के अध्यक्ष राज सिंह रज्जू व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।  लगभग 250 से अधिक लोगों को यह सामग्री वितरण की गई। भाजपा के जिला मंत्री भुवनेष सिघल से बात करने पर उन्होनें बताया कि आज मोदी सरकार के सफलतम नौ वर्ष पूर्ण हुए हैं। मोदी सरकार के इन नौ वर्षों के कार्यकाल को यदि देखें तो धारा 370 का हटना, राजपथ को कर्तव्य पथ करना, सुभाश चन्द्र बोस जैसे महानायक की प्रतिमा इण्डिया गेट पर लगाना, भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण करना, विश्वनाथ कोरिडोर व केदारनाथ मंदिर का विकास करना, तीन तलाक जैसे महिला विरोधी परम्परा से कानूनी रूप से मुक्ति दिलाना व नए संसद भवन का निर्माण कराना आदि ऐसे अनेक कार्य हैं जो जनता के दिलों में मोदी के रूप में एक नायक की छवि को बनाते हैं। वहीं सिंघल ने यह भी कहा कि मोदी जी अगले वर्ष होने वाले चुनाव में भी जीत हासिल करने वाले हैं और जनता उन्हें अपने सिर आंखों पर स्थान दे रही है।

    पूरे विश्वविमें भारत की बढ़ी साख मोदी को वैश्विक नायक के रूप में स्थापित कर रही है। सिंघल ने यह भी बताया कि उनका यह वितरण अभियान "मंत्र सुनाओ" चीजें पाओ अभियान के रूप में पिछले कई महीनों से जारी है इसी के तहत आज यह सेवा कार्य किया गया जिसमें प्रसिद्ध समाज सेवी दीपक गर्ग का सहयोग विशेष रूप से रहा। वहीं राज सिंह ने कहा कि हमारे जिले के मंत्री ने ये जो सामान बांटा है वो पहले भी ऐसे ही लगातार सामान वितरित करके भाजपा की सबका साथ की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। वहीं वैभव सिंघल ने कहा कि हम आज इस ऐतिहासिक दिन को दोहरी ख़ुशी के रूप में सेलिब्रेट कर रहे हैं एक तो गंगा दशहरा और दूसरा मोदी सरकार के 9 वर्श पूर्ण होना। इस अवसर पर अन्य भाजपा पदाधिकारियों में बी एम गुप्ता, ए के मण्डल, सरस्वती देवी, सरला देवी, हैप्पी गुप्ता व वीरेन्द्र भदौदिया आदि भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

Homoeopathy Revolution 2023 Leaves an Indelible Mark in Lucknow's History

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन