अनधिकृत कालोनियों में किया जा रहा है काले धन का उपयोग
अवैध तरीके से जमीनों की खरीद फरोख्त कर रहे हैं भू-माफिया
पूर्वी दिल्ली, 1797 कालोनियों में नोटरी पावर आफ अटॉर्नी पर कालेधन का उपयोग करते हुए खरीद फरोख्त तेजी से की जा रही है। जिसमे माफिया, भू-माफिया व बिल्डर्स आम जनता को लूट रहे हैं, सरकारी जमीनों पर कब्जे कर बेचा जा रहा है जो कि सरकारी नक़्शे में प्रॉपर्टी बैकेंड खाली दशार्यी गयी हुई है। बिल्डर्स माफिया 5 से 6 मंजिला फ्लैट बनाकर नोटरी पावर आफ अटॉर्नी पर बेच रहे हैं। जबकि जून 2014 के बाद के निर्माण को अवैध माना गया है, 29/10/209 के बाद की पावर आफ अटॉर्नी उच्च अदालत व भारत सरकार ने अमान्य कर दिया गया है उसके बाबजूद भी 1797 कालोनियों में काले धन का उपयोग करते हुए करोड़ों में बारे न्यारे किये जा रहे हैं जिसके कारण देश की प्रगति को कई प्रकार से रूकावट का सामना करना पड़ सकता है, काले धन को माफिया लोग प्रॉपर्टी में लगाकर... सफेद करने की कोशिश में लगे हुए हैं, जिसमे शासन प्रशासन आँखें मूंदकर अनदेखा कर रहे हैं जिससे शासन देश के राजस्व का बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।, जिसमे दिल्ली सरकार के सब रजिस्ट्रार भी लिप्त पाए जायेंगे। क्योंकि अदालत के आदेशों के बावजूद भी दिल्ली सरकार के रेजिस्ट्रारों ने पावर आफ अटोर्नियां की हैं। . न्यू अशोक नगर का एक मामला प्रकाश में आया है, B-272, B-273, B-274, B-275, टोटल 1580 वर्ग गज प्रॉपर्टी जो कि DDA लैंड है, वैकेंड खाली प्लाट भी है, मास्टर प्लान में भी आ रहा है, सैकड़ो हरे भरे पैड मौजूद हैं। जो कि भू-माफियाओं तरुण सिंह रॉय, आर पी बनर्जी, तापस मुखर्जी,आशीष बनर्जी व कई अन्य असामाजिक तत्व साथ में मिलकर उपरोक्त प्रॉपर्टी को बेच कर करोड़ों रूपए समेटने की फिराक में हैं, जिसके कारण न्यू अशोक नगर की जनता में काफी आक्रोश है।
फर्जी बाड़े का मामंला सबसे अधिक -पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर, पांडव नगर, विनोद नगर, मंडावली, मधु विहार, गणेश नगर, में देखने को मिलेगा, भ्रष्टाचारियों ने माफिया भू- माफिया, बिल्डर माफिया, सरकारी माफियाओं का आपस में तगड़ा गठजोड़ है। किस प्रकार देश व देश के नागरिकों को लूटा जा सके इसी प्रयास में लगे रहते हैं। उपरोक्त मामले की उच्चीस्तरीय एजेंसियों से जांच कराने का विषय है। देश द्रोह व अन्य धाराओं में कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए वरना भारत सस्कार का देश को विकास की ओर लें जाने का सपना अधूरा रह जायेगा, और देश में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो जायेगा, और यह मुट्ठी भर लोग देश को बर्बाद करने में कोई कसर व कोताई नहीं करेंगे। यदि जल्द ही उपरोक्त माफियाओं को नहीं रोका गया तो विस्फोटक स्थिति बन सकती है।
मुख्य संवाददाता
जे पी गुप्ता
Comments
Post a Comment