नेपाल के सिंगर बिनोद ढकाल को किया गया भारत गौरव रत्न से सम्मानित

 उत्तर प्रदेश लखनऊ। विश्व मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के बाहर से आए सिंगरों को भी दिया गया भारत गौरव रत्न। नेपाल के चर्चित गायक एवं संगीतकार बिनोद ढकाल को लखनऊ मे विश्व मानवाधिकार परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में "भारत गौरव सम्मान 2023" से सम्मानित किया गया । नेपाल से सम्मानित होने वालों में पत्रकार सरोज ओझा, मॉडल और अभिनेत्री नीतू कोइराला और सामाजिक कार्यकर्ता सुशीला थापा शामिल हैं। 28 मई को लखनऊ के उर्दू अकादमी के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत और नेपाल के विभिन्न राज्यों के नागरिकों को सम्मानित किया गया। विश्व मानवाधिकार परिषद के  राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० एम आर अंसारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। टी वी सीरियल व फिल्मों के दिग्गज अभिनेता अनिल रस्तोगी, अंवासल हक, राम अकवाल, बहादुर सिंह सहित  पुलिस के उच्चाधिकारियों, सामाजिक प्रचारकों, पत्रकारों, कलाकारों, चिकित्सकों एवं अन्य लोगों को मेडल, प्रमाण पत्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। जिसमें कश्मीर के आईजीपी एम एस भाटिया, आईपीएस डीआईजी सभाराज सुजीत कुमार सिंह, आईपीएस अधिकारी सिमा नवी व तनुश्री को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंघ बादल ने दिल्ली में पार्टी वर्कर्स के साथ की राजनीतिक चर्चा

सादगी से होने वाले सामुहिक विवाह का चलन बढ़ाया जाएगा : भाई मेहरबान कुरैशी

हुमा खान म्युजिकल ग्रुप ने किया म्यूजिक मस्ती विद अरविंद वत्स का आयोजन